राहत भरी खबर- करीब आधी आबादी को कोविड की पहली डोज दी जा चुकी हैं

मसूरी

 
मसूरी

Dr Pradeep Rana

आबादी केलिहाज से  देखा जाए तो अभी तक मसूरी  की आधी आबादी को कोविड की एक डोज वैक्सीन तो लग ही चुकी है। ऐसे में पहाड़ों की रानी इतराने के लिए तैयार है। पर्यटन नगरी में अभी तक करीब 50 फीसदी लोगों को एक बार की डोज लगा दी गई है। कोविड नोडल अधिकारी डा प्रदीप राणा ने बताया कि 45 से अधिक उम्र वाले अब बहुत कम ही लोग बचे होंगे। जिन्हे पहली डोज न लगी हो। उनका कहना है कि सेंटर पर चंबा, चमोली और अन्य स्थानों से भी लोग वैक्सीन लगवाने आए हंै। गौरतलब कि नगर से काफी लोग अपने पैतृक गांव चले गए। माना जा रहा है कि बहुत लोगों ने देहरादून व अन्य स्थानों पर भी टीके लगाए है।

डा प्रदीप राणा ने बताया कि आतिथि तक मसूरी में 13500 के आसपास टीके लगाए जा चुके है। और नगर की आबादी करीब 30 से 33 हजार के आसपास है। आने वाले दिनों में बहुत तेजी से टीकाकरण का शैडयूल है। 12 जून को रोटरी मसूरी द्वारा करीब 200 लोगों का टीकाकरण किया जाना है। एमपीजी कालेज मे आॅफ लाइन सेंटर में प्रतिदिन 100 लोगों का टीकारण नियमित चलता रहेगा। नगरवासियों को उम्मीद करनी चाहिए कि आपका शहर एक महीने के भीतर हर्ड इम्युनिटी की और बढ़ जाएगा।

Spread the love