हर्षोल्लास से मनाया गया हरितालिका तीज

मनोरंजन मसूरी

मसूरी। मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हरितालिका तीज उत्सव 2023 पारंपरिक रीति रिवाज, नृत्य, सम्मान, एंव लक्की ड्रा के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर नेपाली व गोर्खाली समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित हरितालिका तीज उत्सव में महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ आयी व पारंपरिक रीति के साथ तीज का उत्सव मनाया। इस मौके पर महिलाओं ने नेपाली गानों पर जमकर नृत्य किया। इस मौके पर मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सभी का हरितालिका तीज उत्सव में सभी का स्वागात किया व कहाकि यह उत्सव हर वर्ष मनाया जाता है जिसे बड़े ही आपसी मेलमिलाप व प्यार से मनाया जाता है जिसमें नेपाली, गोर्खाली सहित सभी समुदाय के लोगों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। उन्होंने तीज का उत्सव पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन मनाने का तरीका सभी जगह अलग होता है। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में गीत संगीत, नृत्य, लकी ड्रा, तीज सुंदरी, तीज प्रिसेंस, तीज वृद्ध महिला सम्मान, ती हाजुरो अम्मा, आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गये। उन्होंने कहा कि जो बच्चे गरीब वर्ग के हैं उनकी पढाई में संस्था सहयोग करेगी। इस मौके पर रूकमणी शाही ने कहाकि तीज के दिन व्रत रखा जाता है, जिसकी प्रतीक्षा रहती है, नेपाल में तीन चार दिन पहले से ही यह मनाना शुरू हो जाता है यह पति की दीर्घायु व परिवार की संपन्ना के लिए मनाया जाता र्है जिसमें सुगागि महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ सजधज कर आती हैं। पूजा थापा ने बताया कि यह नेपाल में शिव का सबसे बड़ा पूजा होता है जिसमें महिलाएं व्रत रखती हैं व पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ा जाता है वहीं महिलाएं पूरा श्रृगार करती हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने किया। इस मौके पर धन प्रकाश अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई, गोरखा इंटरनेशनल मसूरी शाखा के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद बिष्ट, सोनल अग्रवााल, सूरजा गिरी, पूनम देवी, पुष्पा थापा, आशा थापा, चंदा पुंडीर, बीना शाही, विजय लक्ष्मी काला, हिना, प्रमिला नेगी, निमेष डंगवाल, पुष्पा पडियार, सपना शर्मा, अनीता सक्सेना, सलीम अहमद, अनंत प्रकाश, शिव अरोड़ा, राज कुमार, जशोदा शर्मा, गुडडी देवी, अनिल गुप्ता, पुष्पा पुंडीर, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, धनराज शाही आदि शामिल थे

Spread the love