मसूरी। मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित मेजर ध्यानचंद हाॅकी प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आयी पुरूष व महिला हाॅकी टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। सब जूनियर बालक वर्ग में मसूरी पब्लिक स्कूल व ताज स्पोट्र्स क्लब के बीच व अंडर 19 बालक वर्ग में युवा स्पोट्र्स क्लब और मसूरी पब्लिक स्कूल के बीच कल फाइनल मुकाबला खेला जायेगा वहीं सीनियर गल्र्स में माजरा हॉकी हिमाचल प्रदेश व अभिनव हॉकी अंबेडकर नगर, खालसा अकादमी कोलकाता और एचएफबी सोनीपत सेमी फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। सीनियर बालक वर्ग में भीलवाड़ा हॉकी राजस्थान, ऋतुरानी हॉकी अकादमी पलियाला, केके हॉकी जम्मू और एनआरआई क्लब पटना सेमीफाइनल में पहुंचे।
मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में खेले जा रहे हाॅकी मैचों में तीसरे दिन लीग मैचों के महिला सीनियर में स्टील प्लांट भिलाई झारखंड ने एनआरआई क्लब बिहार को 4-0 से, खालसा अकादमी कोलकाता ने भीलवाडा राजस्थान को 1-0 से, अभिनव अकादमी इलाहाबाद ने एनआरआई बिहार को 3-0 से, माजरा हाॅकी क्लब हिमाचल ने केके हाॅकी जम्मू को 2-0 से, स्टील प्लांट भिलाई झारखंड ने एसवीएम यमुमना नगर को 5-2 से, अभिनव अकादमी ने स्टील प्लांट भिलाई झारखंड को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता में बनाये रखा। वहीं पुरूष वर्ग सीनियर हाॅकी में भीलवाडा राजस्थान ने कैट स्टार वाराणसी को 7-0 से, बदांयु उत्तर प्रदेश ने रितुरानी हाॅकी अकादमी पटियाला को 2-0 से, भीलवाडा राजस्थान ने बदायू उत्तर प्रदेश को 9-0 से, केके हाॅकी अकादमी जम्मूू ने एसवीएम यमुना नगर को 2-0 से, एनआरआई क्लब बिहार ने अभिनव अकादमी इलाहाबाद को 2-1 से, केके हाॅकी जम्मू ने भीलवाडा राजस्थान को 2-0 से हरा कर प्रतियोगिता मंे बनाये रखा। इस मौके पर एमएसए अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, सौरभ सोनकर, रूपचंद, नंद लाल, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, रफीक अहमद, अजय भंडारी, शाहिल सोनकर, राजेंद्र शाह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।