श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम व परिचय संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ

मसूरी शिक्षा

मसूरी।

श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम व परिचय के साथ संस्कृत सप्ताह महोत्सव का शुभारंभ किया गया तथा पूरे सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, आर्ट प्रतियोगिता, व नगर भ्रमण आदि किया जायेगा।
श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र पुंडीर, महाविद्यालय के अध्यक्ष उपेंद्र पंवार, व प्रधानाचार्या मीनाक्षी चैहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस मौके पर छात्रों ने स्वागत गान के साथ ही लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं संस्कृत भाषा में संस्कृत सप्ताह के तहत परिचय दिया वहीं श्लोकों की प्रस्तुति की। प्रधानाचार्या मीनाक्षी चैहान ने कहा कि महाविद्यालय में हर साल रक्षा बंधन से तीन दिन पूर्व व तीन दिन बाद मनाया जाता है जिसका उददेश्य संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना है। जिसमें पूरे सप्ताह भाषण, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, उपनयन संस्कार, सहित नगर भ्रमण आदि किया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्कृत सप्ताह के अवसर पर हर दिन शहर के सभाासदों, सामाजिक संस्थाओं, राजनैकि संस्थों के प्रतिनिधियों सहित प्रबुद्ध नागरिकों आदि को बुलाया जाता है ताकि समाज से संस्कृत का प्रचार प्रसार हो सके व संस्कृत के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संस्कृत को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया है जो गौरव की बात है। इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष उपेद्र पंवार ने कहा कि संस्कृत सप्ताह हर वर्ष आयोजित किया जाता है व पूरे सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है ताकि छात्रों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि नगर भ्रमण 21 अगस्त को किया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र पुंडीर ने कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की सबसे पुरातन व देव भाषा है, संस्कृत में ही भारतीय संस्कृति धरोहर सभी धार्मिक ग्रंथ, वेद पुराण, उपनिषद, आदि लिखे गये है और आज विज्ञान ने जो तरक्की की है उसमें संस्कृत का बड़ा योगदान है। इस मौके पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें पुराने व दुर्लभ वैदिक धर्मग्रंथ, हिंदू समाज में पूजा करने में उपयोग किए जाने वाले वस्तुओं, संस्कृत भाषा वर्णमाला, पूजन यंत्र, दस प्रकार के हवन कुंड, सहित अनेक प्रकार के चार्ट भी रखे गये थे। इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष उपेंद्र पंवार, प्रधानाचार्या मीनाक्षी चैहान, गीता रावत, शकुंतला, प्रवीन बंधानी, महेश तिवाड़ी, आरती सिंघल, कैलाश चंद्र सती, मोहसिन तन्हा, राजवीर रौछेला, व रवि बंसवाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love