मसूरी
नगरपालिका परिषद के वार्ड न 7 के निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र उनियाल ने आज अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। उनियाल ने मतदाताओं से अपील की कि वार्ड की समस्याओं के हल के लिए तत्परता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड 7 में बंद पड़े सेंटमेरी अस्पताल को पुनः चालू करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड के हर घर को सीवर से जोडा जाएगा। सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त किया जाएगा। वार्ड में हर मौहल्लेवार समस्याओं को निराकरण किया जाएगा।
निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र उनियाल ने रियाल्टो चैक, जाफर हाॅल, बेकरी हिल , पिक्चर पैलेस आदि इलाकों में जनसंपर्क किया। उनियाल ने बताया कि 19 जनवरी को वार्ड में रैली निकाली जाएगा। जनसंपर्क और प्रचार के दौरान लक्ष्मी उनियाल, पूरण जुयाल, सुरेश भट्ट,गंगोत्री गुसाई, मीनू सेमवाल, गोदाम्बरी रतूडी, सुचिता जुयाल,कुसुम नौडियाल, आशा उनियाल, सीता सेमवाल, मधु कैंतुरा, देवेश्वरी पंवार, रूपसा देवी, समा रावत, नीलम चैहान, सुनीता उप्रेती, मंजू भट्ट, रंजना नवीन, बिनीता गुसाई, अवनिका नवानी आदि शामिल थे।