सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर पालिका का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

मसूरी

मसूरी

सूचना आयुक्त योगेश भटट ने नगर पालिका मसूरी का निरीक्षण किया व अधिकारियों ने नगर पालिका सूचना संबधित जानकारी ली। उन्होंनेे कहाकि यह नगर पालिका के साथ संवाद है जिसमें सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आम लोगों को उनके सूचना अनुरोध पत्रों पर सूचना दी जाती है। जिसका उददेश्य है कि सूचना अधिकार के प्रति सकारात्मकता बनी रहे। प्रत्येक लोकाप्राधिकार का मुख्य कंसर्ट लेखागार से होता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अभिलेखागार का निरीक्षण किया मसूरी ब्रिटिश काल की पुरानी रिकार्ड रूम है जो ऐतिहासिक है इसमें कुछ कमियां है जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गये। ताकि कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यक्षमता में बढोत्तरी हो सके। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जो सूचना मांगी जाती है उसे पारदर्शिता से दिया जाय, उसका मिसयूज तब होता है जब उसका उपयोग नहीं होता इसका उददेश्य गुड गवर्नेंस है ताकि कार्य में पार दर्शिता बनी रहे। इसके लिए जागरूकता बढाने की जरूरत है अगर किसी सूचना से दुरूपयोग होता है उसका खामियाजा लोकतंत्र को भुगताना पड़ता है। सिस्टम को मजबूत करने के लिए आरटीआई हथियार नहीं औजार है भूल सुधार का अवसर है। एक्ट आम जनता के लिए जन सहभागिता के लिए है, इसका दुरूपयोग न हो इसकी भी जिम्मेदारी आम जनता की है। इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी, नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी, राजवीर चैहान सहित पालिका के अधिकार मौजूद रहे।

Spread the love