इनरव्हील व लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने डॉक्टर्स और अकाउंटेंट को किया सम्मानित

मसूरी

मसूरी

लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने चिकित्सक एवं चार्टर एकाउंटेंट दिवस के अवसर पर मसूरी के चिकित्सकों व चार्टर एकाउंटेटों को सम्मानित किया व उनके योगदान के बारे में चर्चा की गई।
कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्व चिकित्सक दिवस व विश्व चार्टर एकांउटेट दिवस पर डा. जार्ज क्लेरेंस, डा. विनेश गुप्ता, डा. हरिमोहन गोयल,डा. प्रवीण कुमार, डा. प्राची जैन, डा. अनुमेहा जोशी गुप्ता, डा. स्पर्शी कांत, वरिष्ठ नर्स अलवीना फ्रांसिस, सोनू पचैरी, चार्टर एकाउंटेंट सतीश गोयल, नितिन गोयल, जगजीत सिंह साहनी, अमरजीत सिंह को शाॅल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लायंस उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय पंकज बिजलवाण ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सकों ने जो कार्य किया है, उसे पूरी दुनिया नहीं भुला सकती। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने अपने परिवारों को छोड़ कर लोगों की जान बचाने में अपने को समर्पित कर दिया।

वहीं चार्टर एकांउटेट दिवस पर उन्होनें सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में लायंस हिल्स अध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि चिकित्सकों ने जिस लगन व मेहनत से कोरोना संक्रमण में लोगों की जान बचाने में अपने दायित्व का निर्वहन किया वह हमेशा याद रखा जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव अनुज तायल ने किया। इस मौके पर लायनेस अध्यक्षा मोनिका अग्रवाल ने चिकित्सकों के सम्मान में कविता पाठ किया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने अपने अनुभवों को साझा किया व लोगों से कोरोना संक्रमण में गाइड लाइन का पालन करने का आहवान किया। इस मौके पर आरएन माथुर, मदन मोहन शर्मा, निधि बहुगुणा, रजनी पंवार, रजनी एकांत, शशि रावत, माधुरी शर्मा, मधुलिका माथुर, शिव अरोडा, संजय अग्रवल सहित बडी संख्या में लायंस व लायनेस क्लब मसूरी हिल्स के सदस्य मौजूद रहे।
इनरव्हील क्लब ने उप जिला चिकित्सालय के 22 चिकित्सकों को किया  सम्मानित

इनरव्हील क्लब ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी जाकर विश्व चिकित्सक दिवस पर चिकित्सालय में कार्यरत 22 चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह, पौधा व उपहार देकर सम्मानित किया व उनके द्वारा कोरोना काल में किए गये उत्कृष्ट कार्य के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया।
उप जिला चिकित्सालय लंढौर में विश्व चिकित्सक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व इनरव्हील मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी में मसूरी के अंदर न जाने कितनी जानें बचाई उनके इस कार्य के लिए जितनी सराहना की जाय कम है। उन्होंनेे कहा कि चिकित्सकों ने इस महामारी में अपने परिवार की चिंता न कर अपनी जान जोखिम में डालकर समर्पण भाव व ईमानदारी से अपने दायित्वों का जो निर्वहन किया उसे कोई भुला नहीं जा सकता। आज जो हम यह बात कर रहे हैं वह चिकित्सकों की बदौलत है जिन्होंने सभी के प्राणों की रक्षा की व चैबीसों घंटे अस्पताल में रोगियों को अपनी सेवा दी। उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको दीर्घायु करे व इसी तरह के जज्बे से समाज की सेवा करते रहें। पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने कहा कि इनरव्हील क्लब इंटरनेशनल रोटरी क्लब की एक शाखा है जो पूरे विश्व में समाज की सेवा समर्पण भाव से करती है। और आज इनरव्हील पूरे विश्व में चिकित्सक दिवस मना रहा है इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में जो भी सहयोग इनरव्हील क्लब से संभव हो सकेगा समय समय पर किया जायेगा। इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. यतेंद्र सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में मसूरी उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने वास्तव में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया है व दिन रात कोरोना रोगियों की सेवा की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अस्पताल के सभी चिकित्सक पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है जिसके चलते अस्पताल लगातार आगे बढ रहा है। इस मौके पर इनरव्हील अध्यक्षा मनीषी संघल, सचिव किरन त्रिपाठी, पुर्व अध्यक्ष जया कर्णवाल, अनीता डबराल, आदि मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में. इनरव्हील ने उप जिला चिकित्सालय के 22 चिकित्सकों डा. यतेंद्र सिंह, डा. प्रदीप राणा, डा. मीता श्रीवास्तव, डा. विरेंद्र सिंह पांगती, डा. खजान सिंह, डा. संतोष कुमार नेगी, डा. बीना सिंह, डा. अभिनव वैदिक,डा. शबाना, डा. अमृता पांडे, डा. मनीषा पुंडीर, डा. गौरव जगपांगी, डा. भारती बलूनी, डा. राधिका कोठारी, डा अनुष्का जोशी, डा. मेघा कंडवाल, डा. अरविंद सिंह राणा, डा. अनु सिंह, डा. मौहम्मद जावेद, डा.अभिषेक सिंह, डा. हिमानी भंडारी आदि हैं।

Spread the love