आईटीबीपी ने गांधी चैक पर योग कर स्वस्थ्य रहने के प्रति जागरूक किया

मसूरी

मसूरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आम जनता व पर्यटकों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए आईटीबीपी के अधिकारियों व जवानों ने गांधी चैक पर योग किया व स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
गांधी चैक पर प्रातः छह बजे आईटीबीपी के अधिकारी व जवान एकत्र हुए व आम जनता व पर्यटकों योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग किया। आईटीबीपी के जवानों ने 45 मिनट तक योग की विभिन्न क्रियायें की व उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। योग बल के योगगुरू के दिशा निर्देशन में किया गया जिसमें बल के अधिकारियो, अधीनस्त अधिकारियों व जवानों ने भाग लिया। इस मौके पर आईटीबीपी अकादमी के जन संपर्क अधिकारी धमेंद्र भंडारी ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, जिसके लिए आम जनता व पर्यटकों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए आईटीबीपी ने गांधी चैक पर योग किया व योग से स्वास्थ्य लाभ व रोगों से मुक्ति के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों ने भी बल के जवानों के साथ योग किया। इस मौके पर लोगों को योग दैनिक जीवन में लाने का आहवान भी किया गया।

Spread the love