लीला कंडारी व सोनी कैंतूरा चुनी गई हरियाली तीज क्वीन

मसूरी

मसूरी –  गढ़वाल सभा महिला प्रकोष्ठ मसूरी द्वारा आयोजित हरियाली तीज का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने गढ़वाली लोक गीतों पर नृत्य कर शमा बांधा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रही जिसमें महिलाओं के आयु वर्ग के अनुसार दो ग्रुप बनाए गए जिसमें पहला आयु ग्रुप 40 साल तक व दूसरा आयु ग्रुप 40 से 50 साल के मध्य बनाया गया। पहले आयु वर्ग में सोनी कैंतूरा व दूसरे आयु वर्ग में लीला कंडारी को हरियाली तीज क्वीन चुना गया।

गढ़वाल सभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सुधा झिल्डियाल ने बताया कि लाइब्रेरी बाज़ार स्थित होटल विष्णु पैलेस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेंहदी, गायन, तीज क्वीन, डांस सहित अन्य आयोजन किया गए। हरियाली तीज पर्व पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने बताया कि गढ़वाल सभा महिला प्रकोष्ठ विगत वर्षों कई वर्षों से सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते आया है जिनमें विंटर लाइन कार्निवल में गढ़वाली फूड फेस्टिवल सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रहे है।

इस मौके पर पूर्व पालिका सभासद शशी रावत, निवर्तमान सभासद मनिषा खरोला, भरोसी रावत, बीना मल्ल, रजनी एकांत, सुनिता राणा, शीतल पंवार, नीमा कांत, राजेश्वरी भट्ट, जयश्री नैथानी, कल्पना गोदियाल, रेखा ढोंडियाल, नीता कमाई, रजनी गोदियाल, नूतन, बीना गुणसोला, राजेश्वरी नेगी, रजनी पंवार, कमला कैंतूरा, नीलम झिल्डियाल सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद रही।

Spread the love