शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग से बेची जा रही शराब, एसडीएम ने कहा कड़ी कार्रवाई की जायेगी

मसूरी

मसूरी

पर्यटन नगरी में शराब की दुकानों पर पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को ओवर रेटिंग कर शराब बेची जा रही है जिसके कारण आये दिन शराब की दुकानों पर ग्राहकों व दुकानदारों के बीच विवाद भी हो रहा है। ओवर रेटिंग को लेकर ग्राहकों में भारी आक्रोश है।
शहीद भगत सिंह चैक पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सरकारी तय रेट से अधिक पर शराब बेची जा रही है जिसमें एक तो ओवर रेंटिंग हो रही है वहीं उससे भी अधिक पैसा लिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पहले तो बोतल पर चिप्पी लगाकर दाम बढा दिए गये हैं वहीं उसके बाद प्रिंट रेट से चालीस से अस्सी रूपये तक अधिक दाम लिए जा रहे हैं। इस संबंध में जब ग्राहक दुकानदार से कहता है तो वह उल्टा ग्राहकों को धमकाने लगते हैं। इसमें विदेशी ब्राडेड शराब को मनमर्जी के दाम पर बेचा जा रहा है वहीं जो भारतीय शराब है उसमे ंओवररेटिंग की जा रही है। जिससे लोगों में आक्रोश है। यही नहीं दुकानों के बाहर न ही लिस्ट लगा रखी है और जो लिस्ट किसी दुकान में लगी है वह जो दाम वसूले जा रहे हैं उससे भिन्न है। वहीं लिस्ट के साथ टोलफ्री नंबर भी नहीं लिखा गया है जबकि टोलफ्री नंबर लिखना अनिवार्य है। इस संबंध में भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल का कहना है कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की लगातार शिकायतें मिल रही है जो एसडीएम मसूरी के संज्ञान में भी है। उन्होंनेे कहा कि शराब की दुकानों में केवल ब्रांडेड शराब की लिस्ट लगी है जबकि लोकल ब्रांड की कोई लिस्ट नहीं लगी है और न ही टोलफ्री नंबर लिखा है। जो गलत है। इस संबंध में एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो गलत है किसी भी शराब की दुकान को मनमाने रेट व ओवर रेटिंग पर शराब नहीं बेचने दी जायेगी अगर कोई ऐसा करता है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक्साइज विभाग की टीम को बुलाया है जो मसूरी आने पर शराब की दुकानों पर कार्रवाई करेगी।

Spread the love