एल॰एन॰एस॰क्लब मसूरी हिल्स ने तीज का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया।

मसूरी

मसूरी
एल॰एन॰एस॰क्लब मसूरी हिल्स ने तीज का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया।
किसी भी राष्ट्र की संस्कृति तभी जीवित रहती है जब तक वहाँ की स्त्री शक्ति तीज त्योहार मानती है। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखते हुए एलएनएस क्लब मसूरी हिल्ज़ ने तीज का कार्यक्रम जीवा होटल में आयोजित किया।  आगंतुकों का स्वागत पारंपरिक आरती,टीका व फ़ूल माँग टीका लगा कर किया गया। एलएनएस मसूरी मेन से अर्चना,मनीषा,रमन व रेणु जैन ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। सदस्याओं ने सभी गेम्ज़ व प्रतियोगिताओं में भाग लिया जैसे की सोलह सिंगार, हैंगर में चूड़ियों की सजावट, नृत्य प्रतियोगिता व तीज क्वीन कॉंटेस्ट। तीज क्वीन प्रतियोगिता में सुंदर पारंपरिक वेष भूषा से सज्जित सभी ने अजब छटा बिखेरीं। हमारे बुज़ुर्ग हमारी सम्पदा हैं। दो सासु माँओं ने सब प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम लकी ड्रॉ से निकाले। तीज क्वीन मधुलिका माथुर ,फ़र्स्ट रनर उप वंदना विर्मानी, मिस मयूरी रिया बनी। गढ़वाली गानो पर सब महिलाएँ खूब थिरकीं व अंत में जलपान के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ।स्त्री प्रधान इस प्रोग्राम में फ्रंटियर ज्वेलर्स ,देहरादून का भी सहयोग रहा । कार्यक्रम में मोनिका,निधि,निशु,निमाकांत,नूतन, रजनी एकांत,रजनी पवाँर,अनु ,ममता, माधुरी शर्मा,लता इत्यादि सदस्याओं समेत नगर की अन्य महिलाओं ने शिरकस्त की ।

Spread the love