मसूरी। लाइब्रेरी स्थित गुरूद्वारा में पालिका सभासद एवं महिला कांगेस अध्यक्ष जसबीर कौर की ओर से महिला दिवस व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जमकर नृत्य किया गया व फूलों के साथ ही गुलाल की होली खेली गई। वहीं समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया।
लाइब्रेरी स्थित गुरूद्वारे में महिला कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित महिला दिवस एवं होली मिलन कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर गढवाली, जौनपुरी व अन्य नृत्य किए। इस मौके पर सौम्या ने नृत्य, मधु ने गीत व स्वाति एंव आकांक्षा ने सुदंर नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं जमकर फूलों व गुलाल की होली खेली। इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर ने सभी को महिला दिवस व होली की बधाई दी व कहा कि यह पहला दिवस है कि होली व महिला दिवस एक ही दिन पड़ रहा है। उन्होंने कहा िकइस मौके पर दस महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रोें में समाजिक कार्य किए है। इनमें संस्कृति व लोक कला के लिए विजय लक्ष्मी काला, लोक सेवा आयोग में चयनित दिव्या थलवाल, आशा कार्यकत्री सुनीता रावत, शुभ मंगलम संस्था की रेनू अग्रवाल, रचना शर्मा, रीना, व सुधा शामिल हैं। इस मौके पर विजय लक्ष्मी काला ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज नहीं बन सकता, महिला को पुरूष से उपर माना गया है, यही कारण है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं व समाज में बराबरी की हकदार हैं। इस मौके पर शुभ मंगलम की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने भी सभी को महिला दिवस व होली की बधाई दी व कहा कि महिलाएं समाज की निर्माता है, उन्हें समाज में विशेष दर्जा दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन रूबीना अंजुम ने किया। इस मौके पर पालिका सभासद सरिता पंवार, आरती अग्रवाल, जसोदा शर्मा, मनीषा खरोला, सोनिया, भरोसी रावत, अनीता थलवाल,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।