मालरोड @ पुश्ता ढहने से मंदिर, बद्रीनाथ म्यूरल व डांडी शोकेश ढहा, सात साइकिल रिक्शे व दो बाइकें दबी

मसूरी

मसूरी। मध्यरात्रि को भारी बारिश के कारण मालरोड पर पुश्ता ढहने से कोतवाली स्थित माता का मंदिर पुश्ते के साथ ढह गया वहीं पुश्ते की चपेट में आने से पुलिस कर्मियों की दो बाईक व मालरोड के किनारे खडे सात साइकिल रिक्शा, भगवान बद्रीनाथ को म्यूरल्स व एमडीडीए के सौंदर्यीकरण के तहत बनाया गया डांडी का शोकेश भी धराशायी हो गया। वहीं मालरोड पर पत्थर आ गये जिस पर रात को ही मालरोड से पत्थरों को हटाया गया।
मध्य रात्रि को भारी बारिश के कारण मालरोड पर कोतवाली के समीप पुश्ता ढहने से माता का मदिर सहित दो बाईके, सात रिक्शे, बद्रीनाथ का म्यूरल्स, व डाडी का शोकेश भी चपेट में आ गया। मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि रात को भारी बारिश से कोतवाली से लगा पुश्ता ढह गया जिससे भारी नुकसान हुआ है यह तो गनीमत है कि यह घटना दिन में नहीं हुई वरना जानमाल का नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि पुश्ता ढहने से इसमें सात से आठ रिक्शे दब गये जिसमें चार रिक्शे विधवा महिलाओं के है जिनकी रोजी रोटी उसी से चलती है। रात को मजदूर रोड के किनारे रिक्शा खडे कर घर जाते थे। वहीं चार रिक्शे उन मजदूरों के है जिनका परिवार यहीं रहता है व उनकी रोजीरोटी इसी से चलती है। मजदूर संघ के मंत्री संजय टम्टा ने कहा कि यहंा पर सात से आठ रिक्शा दब गये जिससे उनकी रोजी रोटी चलती थी उन्हांेने सरकार से मांग की कि उन मजदूरों को जिनकी रोजी रोटी चलती थी उन्हें मुआवजा दिया जाय ताकि वह परिवार का पालन पोषण कर सके। वहीं पुश्ता ढहने से कोतवाली के एक हिस्से को भी खतरा पैदा हो गया है।

Spread the love