मातृशक्ति ने 65 गरीबों को गददे वितरित किए

मसूरी

मसूरी। मातृशक्ति संस्था ने मसूरी के गरीबों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए 65 लोगों को गददे वितरित किए। मालूम हो कि संस्था ने गत माह करीब 125 लोगों को गददे वितरित किए थे लेकिन कुछ लोगों को नहीं मिल पाये जिस कारण इस बार उनको गददे वितरित किए।
मातृशक्ति संस्था ने कुलड़ी स्थित एक होटल के प्रांगण में गरीबों को गददे वितरित किए। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष स्मृति हरि ने कहा कि संस्था हर वर्ष रजाई गददे बांटने का बड़ा कार्यक्रम करते है। उन्होंने कहा कि मसूरी में बहुत ठंड पड़ती है जब हम लोग घरों में रहते हैं तो देखते है कि गरीब किसी तरह से ठंड में रहते हैं तब से संस्था ने सर्दियों के दिनों में गददे व रजाई बांटने का कार्य शुरू किया। पिछली बार रजाई वितरित की गई थी व इस बार गददे वितरित किए गये। इस मौके पर संस्था की सदस्य ममता भाटिया ने कहा कि मातृशक्ति विगत कई वर्षों से यह कार्य कर रही है। गत माह भी गददे बांटे गये थे जो छूट गये थे उन्हें इस बार गददे बांटे गये। उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम हैं उन्हें गरीबों की सहायता करनी चाहिए यहं कार्य एक नहीं कर सकता यह टीम वर्क है जिसमें सभी फ्रेंडस मिलकर इस कार्य को करते है इस कार्य को करने से आत्मिक संतोष मिलता है व खुशी का अनुभव होता है। इस मौके पर मोनिका अग्रवाल, वंदना विरमानी, पूनम जुनेजा आदि मौजूद रहे।

Spread the love