मसूरी
नगर की बदहाल सड़कों की दशा सुधारने को लेकर पालिका सभासद गीता कुमाई ने जिलाधिकारी ज्ञापन दिया और मांग की जल्द ही सड़कें दुरूस्त कर दी जाए।
ज्ञापन में सभासद कुमाई ने कहा गया कि नगर में बीते कई महीनों से अनेक विभागों की मनमानी के चलते सड़कों की दशा लगातार खराब होती जा रही है। विभागीय अधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य ने होने के कारण कभी भी कहीं पर भी सड़क खोद दी जाती है। जबकि इसके लिए आपसी समन्वय स्थापित करना नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी बाजार से मालाकॅाफ और सीजेएम वेवरली जाने वाली सड़क पर करीब एक-डेढ़ गड्डे बने हुए है। जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बताते चले कि इस सड़क सैकड़ृों स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाते है। ज्ञापन मंें कहा गया कि पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़कों को बेतरतीब खोद दिया गया और उसके बाद गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया जिससे सारी सडके क्षतिग्रस्त को गई हैं। उन्होंने एसडीएम से भी कहा कि शहर की सड़कों की मरम्मत शीघ्र करायें। वहीं जिलाधिकारी से मांग की गई कि शहर की जो भी सड़के बने उन्हें छह इंच खोद कर बनाया जाय। क्यो कि लगातार सड़के उंची हो रही हैं और दुकाने नीचे हो गई हैं। जिससे दुकानों में पानी भर जाता है। उन्होंने इस मौके पर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुचारू करने सहित अन्य समस्याओं को भी रखा। जिसमें सूखे नशे की लगातार बढ़ रही समस्या का समाधान करने की भी मांग की गई।