MTA ने जॉर्ज एवरेस्ट में पर्यटकों से मनमानी वसूली के विरोध में ज्ञापन दिया

मसूरी

मसूरी। मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जार्ज एवरेस्ट में स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों के उत्पीडन किए जाने विरोध किया, वहीं चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन चलाया जायेगा।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस एस्टेट, मसूरी में पिछले कई महीनों से पर्यटकों से प्रवेश पर अवैध व अनधिकृत पैसे की वसूली कर स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों का उत्पीडन किया जा रहा है। जिसमें दो पहिया वाहनों के लिए 100, चार पहिया वाहनों से 200 रुपए का शुल्क लेकर नगर पालिका सम्पत्ति पर गाड़ी पार्क की जा रही है। एसडीएम से मांग की गई कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क एस्टेट पर आम रास्ते में बैरियर नहीं होना चाहिए, मसूरी के स्थानीय निवासियों के लिये आधार कार्ड के अनुसार प्रवेश निःशुल्क होना चाहिये, समस्त पर्यटकों के लिये प्रवेश और म्यूजियम व अन्य गतिविधियों के लिये रियायती, न्यूनतम दर होनी चाहिये जिससे की ज्यादा से ज्यादा पर्यटक मसूरी की अच्छी छवि लेकर यहां से जायें और अपने आप को ठगा महसूस न करें, जॉर्ज एवरेस्ट पार्क एस्टेट पर 1000 का पार्किंग शुल्क के स्थान पर अधिकतम दर 100 की जाय, 200 लेकर चार पहिये, वाहन को नगर पालिका संपति पर निशुल्क पार्क किया जाना चाहिए, जॉर्ज एवरेस्ट पार्क एवरेस्ट में कई निजी संपति पर भू स्वामियों को आने जाने की अनुमति होनी चाहिए, स्थानीय युवकों और निवासियों को प्राथमिकता पर रोज़गार मिलना चाहिये और व्यापार के अवसर प्रदान करने चाहिए, जॉर्ज एवरेस्ट के रास्ते पर साफ सफाई के व्यवस्था सुचारू होनी चाहिये, जॉर्ज एवरेस्ट पार्क एस्टेट में पेयजल व्यवस्था और पर्यटकों के लिये अनेक बेंच की व्यवस्था होनी चाहिये, अगर प्रशासन द्वारा जल्द ही उक्त बिंदुओं पर आदेश पारित नहीं किये गये तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसमें मसूरी के नागरिक अपनी भागीदारी देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, राजेश शर्मा, जोगेंदर कुकरेजा, गगन कन्नोजिया आदि थे।

Spread the love