मसूरी
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक को पत्र भेज कर मसूरी देहरादून वाया झड़ीपानी बस नियमित करने की मांग की है।
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पत्र में अवगत कराया कि मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में मसूरी देहरादून वाया झड़ीपानी बस सेवा नियमित चलती ळाी लेकिन यह बस सेवा इन दिनों अनियमित रूप स ेचल रही है जिसके कारण झड़ीपानी क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विशेष कर स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। क्यों कि बस सेवा नियमित न होने से बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं वहीं जो लोग रोजमर्रा के कार्य करने मसूरी या देहरादून जाते है उन्हें भी परेशानी हो रही है। लेकिन बसों के समय से न आने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में भी एक पत्र प्रेषित किया जा चुका है लेकिन अभी तक बस सेवा नियमित नहीं हो पायी है। उन्होंने महाप्रबंधक परिवहन निगम से मांग की है कि मसूरी देहरादून वाया झड़ीपानी बस सेवा नियमित की जाय ताकि लोगों को सुविधा मिल सके व परेशानियों से निजात मिल सके।