मसूरी प्रेस क्लब ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया सम्मानित किया

मसूरी

मसूरी

मसूरी प्रेस क्लब स्मारिका लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में मसूरी की पांच प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें पत्रकारिता व इतिहास के क्षेत्र में जय प्रकाश उत्तराखंडी, स्वास्थ्य सेवा में मोहन सिंह खत्री, समाज सेवा में ग्राम प्रधान क्यारकुली भटटा कौशल्या रावत, शिक्षा के क्षेत्र में मनोज रयाल व खेल के लिए सेम्युअल चंद्र को मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी के हाथांे स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शाॅल व देकर सम्मानित किया गया।
मसूरी प्रेस क्लब के तत्वावधान में नगर पालिका सभागार में आयोजित सम्मान एवं स्मारिका लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, ज्वाइंट मजिस्टेªट डा. दीपक सैनी, मसूरी प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील सिलवाल एवं महासचिव सूरत सिंह रावत ने प्रेस क्लब की स्मारिका का लोकार्पण किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है व समाज को पत्रकारों से बड़ी अपेक्षा रहती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जिम्मेदारी के साथ चुनौतियांे का सामना करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं। उन्होंने मसूरी प्रेस क्लब को भरोसा दिया कि उनकी मांग को हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया व कहा कि मसूरी प्रेस क्लब लंबे समय में पत्रकारिता के मानदंडो पर खरा उतर कर अपने दायित्वो का निर्वहन कर रहा है। वहीं मसरी प्रेस क्लब की स्मारिका में समसामयिक विषयों के लेख समाज को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रेस क्लब के शूरवीर सिंह भंडारी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया व मसूरी प्रेस क्लब के इतिहास से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में मसूरी प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि मसूरी प्रेस क्लब लबे समय से शहर की समस्याओं को उठाता रहा है, वहीं क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है, जिसमें पर्यावरण, स्वच्छता अभियान, खेलों के क्षेत्र में भी कार्य करता है। इस मौके पर पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व डीआईजी आईटीबीपी एसपी चमोली, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अघ्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीशचंद्र ढौढियाल, भाजपा महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार, पालिका की निर्वतमान सभासद जसबीर कौर, भरोसी रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, निर्वतमान सभासद जसोदा शर्मा भाजपा मंडल महामंत्री कुशाल सिंह राणा, मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन महामंत्री जगजीत ंिसह कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, देवी प्रसाद गोदयाल, आर पी बडोनी, स्मृति सरीन हरि, भरोसी रावत, अनीता सक्सेना, अनीता पुंडीर, पुष्पा पुंडीर, राधा आनंद, नर्मदा नेगी, सुनील पंवार, राजीव अग्रवाल, अग्नि शमन अधिकारी एस तडियाल, प्रदीप कुमार, मुकेश धनाई, मीरा सकलानी, सुरभि अग्रवाल,सुषमा रावत, लंढौर छावनी के पूर्व सभासद नरेंद्र पडियार, कमल शर्मा, अमित भटट, निधि बहुगुणा, विवेक बहुगुणा, मदन मोहन शर्मा, मनमोहन कर्णवाल, सुरेंद्र राणा, अनुज तायल, श्ैलेंद्र बिष्ट, मासूम खान समेत  प्रेस क्लब सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love