क्षय रोगियों को आस संस्था के माध्यम से पोषाहार वितरित किया गया

मसूरी

मसूरी। उप जिला चिकित्सालय में आस संस्था के माध्यम से 17 क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया। इस मौके पर आहवान किया गया कि क्षय रोगियों के प्रति लोग संवेदनशील हों व उनके पोषाहार में सहयोग करें।
उप जिला चिकित्सालय में आयोजित पोषाहार वितरण कार्यक्रम में आस संस्था की सचिव हेमलता ने कहा कि क्षय रोग अब खतरे वाला कोई रोग नहीं है लेकिन अभी भी हमारे समाज में उन्हें हेय दृष्टि से देखा जाता है जबकि इसका पूरा उपचार है व सरकार की ओर से निःशुल्क उपचार किया जाता है। इस मौके पर लबासना के सीएमओ डा मयंक बडोला, उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. यतींद्र सिंह, लबासना के चिकित्सक वाईएमएस रेडडी ने क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया। इस मौके पर कुछ क्षय रोगी ऐसे थे जिनका उपचार समाप्त हो गया उन्हें आगे किस प्रकार अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है इसके बारे में समझाया गया। वहीं नये रोगियों की समस्याओं को सुना गया व दवाई खाने के दौरान आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की गई व उन्हें इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। मास्क कितना महत्वपूर्ण है यह भी समझाया गया। इस मौके पर आस संस्था की सचिव हेमलता, मनीषा, संजोगिता, सहित क्षय रोगी व अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे।

Spread the love