मसूरी
नगरपालिका परिषद मसूरी की नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष मीरा सकलानी समेत 13 वार्ड सदस्यों ने शपथ ली।
शुक्रवार सुबह टाउन हॉल में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। एस डी एम सदर ने अध्यक्ष समेत निर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर मीरा सकलानी के अलावा सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी जैरवान, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू चौहान, रुचिता गुप्ता, अमित भट्ट, गीता कुमाई, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, रणवीर कंडारी, पंकज खत्री, जसवीर कौर शामिल थे।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि काबीना मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजानदास, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओ पी उनियाल, अनुज गुप्ता, भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।