मसूरी। नगर पालिका सभागार में हाई कोर्ट के निर्देश पर तीसरे दिन भी नगर निकाय चुनाव मतदाता सूची में लगी आपत्तियों की सुनवाई की गई। जिसके तहत वार्ड नंबर सात की मतदाता सूची में 533 नामों पर यश गुप्ता ने आपत्ति दर्ज करायी थी। लेकिन सुनवाई के दौरान महज 58 लोगों ने सुनवाई में अपने दस्तावेज प्रस्तुत हुए। जिसमें 45 के लोग साक्ष्य सबूत सही पाए गए। और 13 को दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया।
एसडीएम डा. दीपक सैनी ने आपत्तियों की सुनवाई के बाद पत्रकारों को बताया कि वार्ड नबंर सात की मतदाता सूची में लगी आपत्तियों की सुनवाई की गई जिसमें 533 नामों यश गुप्ता ने आपत्ति की थी। सुनवाई में 58 लोग अपने दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हुए इनमें 45 लोग पूरे दस्तावेज व साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत हुए जिन पर लगी आपत्ति खारिज कर दी गई 13 लोगों के नाम ग्राम पंचायत की सूची में थे जिन्हें दस दिन का समय दिया गया कि वे ग्राम पंचायत की मतदाता सूची ने नाम कटवाकर लाये व साक्ष्य प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहाकि इन तीन दिनों में जो मतदाता जिनके नाम पर आपत्ति की गई है वह किसी कारण वश नहीं आ सके उनके लिए 20 मई की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की गई है। जिससे वे अपने साक्ष्य लेकर प्रस्तुत हो व आपत्तियों का निराकरण हो सके। उन्होंने बताया कि सुनवाई के बाद एक सूूची बनायी जायेगी जिसमें कितने गलत थे व कितने सही थे उसे उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा ताकि अग्रिम कार्रवाई हो सके। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, टीएस विनय प्रताप सिंह सहित बीएलओ व पालिका कर्मी मौजूद रहे।