10 दिन में लग जाएगा ऑक्सीजन प्लांट, चिकित्सकों की नियुक्ति होगी

मसूरी

मसूरी

काबीना मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दस दिनों में ंआक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा। वहीं कहा कि मसूरी में डायलिसस की व्यवस्था भी की जायेगी।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय लंढौर में आक्सीजन प्लांट के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया व कार्यदायी संस्था से वाार्ता की व कहा कि आगामी दस दिनों में आक्सीजन प्लंाट का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी बहुत महत्वपूर्ण है और यहां पर मसूरी के साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं ऐसे में जरूरतमंदों को उचित चिकित्सा मिल सके इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। हर दिन चिकित्सकों के पास काफी संख्या में मरीज जांच करवाने आते हैै। उन्हांेने कहा कि यहां पर व्यवस्थायेे सुचारू होनी चाहिए बिजली की कमी के बारे में सचिव अमित नेगी से वार्ता की व जो चिकित्सक देहरादून में अटैच है उन्हें यहा भेजा जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, पुष्पा पडियार, अमित पंवार, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, सपना शर्मा, अनीता सक्सेना सहित सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह, डा. प्रदीप राणा आदि मौजूद रहे।
अस्पताल में गंदगी देख भड़के मंत्री गणेश जोशी
शनिवार को काबीना मंत्री गणेश जोशी ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में जगह-जगह पसरी गंदगी को लेकर मंत्री का पारा गरम को हो गया। उन्होंने सीएमएस को फटकार लगायी।वही दूसरी और मौके पर उपनल के माध्यम से कोरोना काल में एक माह के लिए लगाये गये कर्मियों के हटाने पर उन्होंने का कि इनका एक माह का वेतन एक लाख 72 हजार शीघ्र देने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है। और कहा कि अभी इनकी मसूरी मे जरूरत है इस बारे में शीघ्र सीएमएस से पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है ताकि इनकों हटाने के बजाय इन्हे काम पर रखा जाय।

Spread the love