सेंट जार्ज कालेज में संगीतमय नाटिका जंगल बुक की मनमोहक प्रस्तुति से अभिभूत हुए अभिभावक

मसूरी शिक्षा

मसूरी। सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में इमेज माइंड की तरफ से स्पैक्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ और जूनियर स्कूल द्वारा संगीतमय नाटक ‘द जंगल बुक’ की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेंसस आॅपरेशनस्् उत्तराखंड की निदेशक आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि ईवा आशीष श्रीवास्तव का परिचय दिया गया व पौधा तथा स्मृृति चिह््न भेंट कर सम्मानित किया गया।
द जंगल बुक नाटक ने शुरु से लेकर अंत तक दर्शकों को बाँधकर रखा। जूनियर स्कूल की अंग्रेज़ी अध्यापिका वेरोनिका मिनेजे़स व मानसी धुन्ना के दिशा-निर्देशन में मंचित इस नाटक की जमकर सराहना की गई। नाटक में मोगली का किरदार कक्षा-6 के अरनव अरोड़ा, बघीरा का किरदार अक्षरम टंडन, बल्लू का किरदार वीर सैनी, शेर खान का किरदार देव गेरा, रक्षा-रामा का किरदार क्रमशः कार्तिक अरोड़ा व चैतन्य भादू, मंकी लुई का किरदार यशराज गोलेचा, कर्नल हाथी का किरदार श्रेय चाहर, छोटे मोगली का किरदार मौहम्मद, ‘काॅ द स्नेक’ का किरदार अनुनय आर्य ने व राधा का किरदार विश्व प्रताप सिंह ने निभाया। रुडयार्ड किपलिंग के रूप में राजवीर सिंह ने इस नाटक के विषय में बताते हुए नाटक की शुरुआत की। यह कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जो जंगल में एक बघीरा को मिलता है और भेड़ियों द््वारा उसका लालन-पालन किया जाता है। परंतु शेरखान के जंगल में वापस लौटने पर सभी जानवर मोगली को मनुष्य के गाँव वापस भेजने की योजना बनाते हैं परंतु मोगली इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं होता। इस घटनाक्रम में बल्लू भी मोगली के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अंत में मोगली मनुष्य के गाँव चला जाता है। अनकंडिशनल लव को दर्शाता यह नाटक कभी आँखें नम करता तो कभी गुदगुदाता दर्शकों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ गया। नाटक को जीवंत रूप देने के लिए सभागार की साज-सज्जा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कला विभाग की अध्यापिका एकता सिसोदिया व उनकी टीम ने पूरे मंच को जंगल में परिवर्तित कर दिया। क्वायर का निर्देशन करने में संगीत विभाग के अर्पित मोई व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरियोग्राफी में विक्की भट््ट का कौशल छात्रों में दिखाई दे रहा था। भवनेश नेगी ने ग्राफिक्स और पाश्र्व संगीत से नाटक को जीवंत रूप दे दिया। सूज़न कूरियन, दीपाली बल्लभ, अनिता मेहर, सुनिता जखमोला, चित्रा रानी, मेहर वालिया, जूही सबरवाल, अक्षय गुप्ता, मार्क गोंसालविस व हिमानी जोेशी कुमाई ने बच्चों की साज-सज्जा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। छात्रों की प्रतिभा को सराहते हुए उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें सेंट जाॅर्ज सरीखे विद्यालय में अपनी प्रतिभा को निखारने के अनेक अवसर मिलते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने मुख्य अतिथि व अतिथि स्कूलों को उनके कीमती समय देने व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पीयू जाॅर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थाॅमस, स्पोर्टस्् सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, शिक्षकगण, अभिभावकगण व छात्र उपस्थित रहे।

 

Spread the love