मसूरी
मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में 78वंे स्वतंत्रता दिवस पर 48वी आजादी की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कैमल बैक रोड स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पार्क से दौड का शुभारभं किया गया। प्रतियोगिता के बालिका ओपन वर्ग में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की मोनिका रमोला ने पहला, चामासारी की ज्योति रमोला ने दूसरा, तिब्बतन होम्स की यांगडोन ने तीसरा, तिब्बतन होम्स की चिम्यी छोडन ने चैथा व तिब्बतन होम्स की ही चोइंग लामो ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं बालक ओपन वर्ग में तिब्बतन होम्स के छिरिंग ने पहला, अटल उत्कृष्ट घनानंद के दिव्याश नेगी ने दूसरा, तिब्बतन होम्स के थिन्लिग ने तीसरा, तिब्बतन होम्स के हिस्से समडुप ने चैथा व तिब्बतन होम्स के शिरिंग ग्यालोक ने पांचवा स्थान हासिल किया। बालक अंडर 17 में आरएन भार्गव के संजीव कुमार ने पहला, सरस्वती विद्या मंदिर के रोशन राम ने दूसरा, आरएन भार्गव के छत्तर कुमार ने तीसरा, सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के अमित राणा ने चैथा व सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के योगेश डबराल ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की बबीता रौंतेला ने पहला, सनातन की प्रियंका रमोला ने दूसरा, सनातन की दुर्गा उपाध्याय ने तीसरा, हैंपटन कोर्ट की मेघा कंडारी ने चोैथा व मसूरी गल्र्स की दीपांशी ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 14 बालिका में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की ईशा ने पहला, सनातन की काजल रमोला ने दूसरा, मसूरी गल्र्स की संजना ने तीसरा, सनातन की आरूषि ने चैथा व मसूरी गल्र्स की अंजलि ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 14 बालक में अटल उत्कृष्ट घनानंद के रोशन ने पहला, आरएन भार्गव के राकेश ने दूसरा, सेंअ क्लेयर्स के संयम राणा ने तीसरा, सेंट क्लेयर्स के विकास चैहान ने चैथा व सेंट क्लेयर्स के अभिषेक पंवार ने पांचवा स्थान हासिल किया। मिनी बालिका अंडर 10 मंे सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की प्रियांशी ने पहला, सेंट क्लेयर्स की आयशा रावत ने दूसरा, सेंट क्लेयर्स की साक्षी पंवार ने तीसरा, सेंट क्लेयर्स की अराध्या थापली ने चैथा व सनातन की संध्या ने पांचवा स्थान हासिल किया। मिनी बालक अंडर 10 में सेंट क्लेयर्स के अवधेष ने पहला, सेंट क्लेसर्य के अंश रमोला ने दूसरा, सनातन के विक्की ने तीसरा, सेंट क्लेयर्स के अभिनव जैरवाण ने चैथा व सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के अजय कुंवर ने पांचवा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल सहित अतिथियों ने परुस्कार वितरित किए। इस मौके पर कार्यक्रम सहयोगी सुनील गोयल, एमएसए के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत महामंत्री सौरभ सोनकर, रूपचंद, नंद लाल सोनकर, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, रफीक अहमद, बिजेंद्र पुंडीर, कविता नेगी, मोहन नेगी, शैलेंद्र बिष्ट, संजय टम्टा, लबासना के खेल प्रशिक्षक सोबित कौशिक, राजकुमार, राजेंद्र शाह, विनिक, नवीन शाह, आशीष रावत, शाहरूख, शिखा नेगी, मेघ सिंह कंडारी, संदीप साहनी सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।