देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम

मसूरी

मसूरी

नगर पालिका, मसूरी स्पोर्टस क्लब ने व्यापार संघ, होटल एसोसिएशन व टैक्सी कार एसोसिएशन के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मसूरी के सात विद्यालयों के 414 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की ओवर आॅल ट्राफी सेंट क्लेयर्स कानवेंट स्कूल ने कब्जाई।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मसूरी गल्र्स, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, आर एन भार्गव इंटर कालेज, सेंट क्लेयर्स, तिब्बतन संबोता विद्यालय, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया चार वर्ग में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवर आॅल ट्राफी सेंट क्लेयर्स स्कूल ने कब्जाई वहीं सीनियर वर्ग देश भक्ति आधारित समूह नृत्य, में सेंट क्लेयर्स पहले, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दूसरे, व निर्मला इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग समूह गान में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने पहला, मसूरी गल्र्स ने दूसरा व निर्मला इंटर कालेज तीसरे, सब जूनियर एच्छिक लोक नृत्य में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर पहले, मसूरी गल्र्स दूसरे व निर्मला इंटर कालेज तीसरे, जूनियर वर्ग लोक नृत्य प्रतियोगिता में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर पहले, सेंट क्लेयर्स दूसरे व निर्मला इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रहा।

Spread the love