मसूरी
मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड सेे थोडा आगे मसूरी गल्र्स इंटर कालेज को जाने वाले मार्ग का पुश्ता अचानक प्रातः साढे आठ बजे भरभरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में एक टैक्सी स्कूटी आ गई जिसमें दो पर्यटक थे व एक स्कूल वैन बाल बाल बची, लेकिन सभी सुरक्षित बच गये वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रोड बंद होने से रोड के दोनों ओर लबी कतार लग गई। लोनिवि ने तत्काल जेसीबी लगाकर रोड दो घंटे में खोल कर यातायात सुचारू कर दिया।
मैसनिक लाॅज से आगे मसूरी गल्र्स जाने वाले मार्ग से लगा पुश्ता अचानक पहाड़ी सहित गिर गया जिसके कारण रोड बंद हो गया। जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। रोड बंद होने से आने जाने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना सुबह साढे आठ बजे की है जिस समय स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या में पैदल व वाहनों से जाते हैं ऐसे मौके पर अचानक पुश्ता गिरने से बड़ी घटना होते होते बच गयी। बताया गया कि घटना स्थल से एक स्कूल वैन जैसे ही गुजरी इतने में पूरा पुश्ता ढग गया व सभी स्कूली बच्चे बाल बाल बच गये। हीं गोरख पुर से मसूरी घूमने आये पर्यटक आकाश व देवदास किराये की स्कूटी से कैंपटी फाॅल घूमने जा रहे थे कि उनकी स्कूटी पर पुश्ता के बड़ा पत्थर गिरा जिससे एक युवक स्कूटी से छिटक गया व एक स्कूटी के साथ गिरा व उपर से मलवा आ गया। जिसे स्थानीय लोगों ने स्कूटी सवार जिसका पैर दब गया था उसे व टैक्सी स्कूटी नंबर यूके 07टीडी 3107 को निकाला। लेकिन किसी को चोट नहीं आयी। लोनिवि ने सूचना मिलते ही जेसीबी मौके पर भेजी व एक घंटे में छोटे वाहनों व उसके आधे घंटे बाद बड़े वाहनों के लिए रोड खोल दिया। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता पुष्पेद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही रोड पर पुश्ता गिरने की सूचना मिली उसके बाद जेसीबी को मौके पर भेजा गया व रोड एक घंटे में खोल दिया व उसके बाद यातायात सुचारू हो गया।