मसूरी
मसूरी सेंट लॉरेंस स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सैमुएल चन्द्र Tata Trusts Himmottthan द्वाराआयोजित होने वाली ब्लाइंड फुटबॉल पतियोगिता के रेफरी चुने गये हैं ,देश में ब्लाइंड फुटबाल को प्रमोट करने के लिए भारत के हर राज्य से 1 कोच को वर्कशाप व फुटबाल प्रतियोगिता हेतु NIVH देहरादून में आमंत्रित किया है ताकि ब्लाइंड फुटबॉल के खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग हेतु खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके इस राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली झारखंड मध्यप्रदेश व उत्तराखंड की टीमें भाग लेंगी और उत्तराखंड से सेंट लौरेंस हाई स्कूल मसूरी के खेल प्रशिक्षक सैमुएल चन्द्र का चयन इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में हुआ है, प्रतियोगिता 28 मार्च से NIVH देहरादून में प्रारम्भ होगी