मसूरी। लायंस क्लब मसूरी हिल्स के तत्वाधान में आयोजित 30वीं मास्टर नवीन शर्मा स्मृति आॅन द स्पाॅट आर्ट प्रतियोगिता की ओवर आॅल ट्राफी सनातन धर्म इंटर कालेज ने कब्जाई। वहीं सीनियर वर्ग में पहला स्थान आरएन भार्गव इंटर कालेज के योगेश कांत, जूनियर में पहला स्थान अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज की प्रियांशि बंगारी व सब जूनियर में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की प्रियांशि ने हासिल किया।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के सभागार में आयोजित मास्टर नवीन स्मृति 30वीं स्थल चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई जिसमें मसूरी के सात स्कूलों सरस्वती शिशु मंदिर, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, संस्कृत महाविद्यालय, आरएन भार्गव इंटर कालेज, अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए चंद्रयान, जूनियर के लिए विश्व शांति व सब जूनियर के लिए स्वच्छता विषय रखा गया था जिस पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर चित्र बनाये। प्रतियागिता में ओवर आॅल ट्राफी सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज ने जीती वहीं सीनियर वर्ग में पहला स्थान आरएन भार्गव इंटर कालेज के योगेश कांत ने, दूसरा स्थान सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के सूरज चमोली, तीसरा स्थान मसूरी गल्र्स की दिया रावत व सांत्वना पुरस्कार ऐहतेशान अंसारी, जूनियर वर्ग में पहला स्थान अटल उत्कृष्ट घनानंद इंटर कालेज की प्रियांशि बंगारी, दूसरा स्थान आरएनबी के कृष्णा रावत, तीसरा स्थान संस्कृत महाविद्यालय के हर्ष नौटियाल व सांत्वना पुरस्कार शिवानी, व सब जूनियर वर्ग में पहला स्थान सनातन धर्म की प्रियांशि, दूसरा स्थान मसूरी गल्र्स की इशिता, तीसरा स्थान शिशु मंदिर की अंजना व सांत्वना पुरस्कार दिव्यांशी ने जीता। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कविता शुक्ला, सुरभि रावत व सुरभि अग्रवाल ने निभाई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया व कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि चित्रकला में प्रतिभागी अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करता है। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 30 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। जिसका मुख्य उददेश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। इस मौके पर लायंस क्लब मसूरी हिल्स के अध्यक्ष आंनद पंवार ने सभी का स्वागत किया व अंत में आरएन माथुर से सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रवीद्र गोयल, अनुज तायल, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर मनोज रयाल, क्लब के सचिव प्रवीण गुप्ता, माधुरी शर्मा, रजनी पंवार, मधुलिका माथुर, शिव अरोड़ा, मोनिका गोयल, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।