मसूरी। पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग के पुश्ता टूटने के बाद बंद होने पर एमडीडीए पार्किंग से नगर पालिका को जाने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था संत निरंकारी मंडल के सेवादारों ने संभाल रखी है। इन दिनों पुलिस कांवड़ यात्रा में तैनात किए जाने से पुलिस की कमी को देखते हुए व लंढौर मार्ग पर रोड बंद होने के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एसडीएम ने संत निरंकारी मिशन मसूरी से सेवादार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था जिस पर संत निरंकारी मिशन ने छह सेवादारों को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया है। क्यों कि मार्ग बंद होने से महाराजा अग्रसेन चैक अपर मालरोड पर दोनों ओर से वाहनों के आने से जाम लग रहा था। संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज ने एसडीएम के आग्रह पर छह सेवादारों को तैनात किया है। जिसमें सेवा दल अधिकारी सुमित कंसल, हरपाल खत्री, दिनेश कोहली, मनमोहन पोपली, घनश्याम, मनोज कुमार हैं। लेकिन अब बरसात में पर्यटकों की कमी के कारण जाम नहीं लग रहा है व सेवादारों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना है इसलिए शुरू के चार दिन उन्होंने सुबह नौबजे से सांय छह बजे तक यातायात व्यवस्था सुचारू करने में सहयोग दिया लेकिन अब केवल वीकएंड पर शनिवार व रविवार को यातायात नियंत्रित करने की सेवा देंगे।