मसूरी। सीजन के दौरान पर्यटन नगरी में पानी की कमी, बहते सीवर, मालरोड पटरी, वाहनों के प्रतिबंधित समय पर चलने आदि की शिकायतों पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका, पेयजल निगम, व जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की व समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
इन दिनों पर्यटन नगरी में सीजन पूरे चरम पर है, लेकिन साथ ही समस्यायें भी बढ गयी हैं। शहर में 144 करोड की यमुना पेयजल योजना के चालू होने के बाद भी पानी की कमी से शहर जूझ रहा है, वहीं मालरोड सहित दर्जनों स्थानों पर सीवर बह रहा है, एनएच का कार्य कछुवा गति से चलाये जाने आदि समस्याओं के कारण मसूरी की छवि खराब हो रही है, मालरोड पर प्रतिबंधित समय में दुपहिया व चार पहिया वाहन धड़ल्ले से चल रहे है, मालरोड पर अंबेडकर चैक से लाइब्रेरी व शहीद स्थल तक अंडा भुटटा बाजार बन गया है। इन संमस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम डा. सैनी ने संबंधित विभागों की बैठक बुलायी व कड़े निर्देश दिए। ंव्ववस्था पर्यटकों के बड़ी संख्या में आने पर पर्यटन से संबंधित विभागों की एसडीएम डा. दीपक सैनी ने बैठक बुलाई। एसडीएम ने कहा कि अंबेडकर चैक व लंढौर क्षेत्र में रोड किनारे अतिक्रमण पर पूर्व में भी अभियान चलाया गया था लेकिन अब फिर से अतिक्रमण हो गया है जिस पर पालिका को अभियान चला कर मालरोड से अवैध पटरी हटाने के निर्देश दिए गये हैं ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो। सीवर की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम सैनी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पहले अपने सभी चैंबरों की सफाई करवायें ताकि समस्या का समाधान हो सके। इस पर जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि चैबरों में बोतल, सीनेटरी नैपकिन आदि अनावश्यक सामग्री निकल रही है जिससे सीवर चोक हो रहा है। उन्होने कहा कि इसमें होटलों, रेस्टोरेंटो सहित घरों को भी किचन के वेस्ट को सीवर से न जोडने को कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है जिससे सीवर चोक हो रहा है। ऐसे में जल संसथान को अभियान चलाने को कहा गया है ताकि होटल, रेस्टोरेंट व घर के किचन का वेस्ट को सीवर में न डालें। उन्होंने कहा कि सीजन होने पर हीे सीवर चोक होने की समस्या आ रही है इसमें पर्यटकों के द्वारा भी नेपकिन व बोतले आदि सीवर में डाली जा रही है इसके लिए होटल वालों को निर्देशित किया जायेगा। एनएच पर टाइल बिछाने में धीमी गति पर एसडीएम ने कहा कि अभी गति तेज की गई है लेकिन सीजन होने व यात्रियों का दबाव होने के कारण समस्या आ रही है। इस पर एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि बाकी कार्य शीघ्र पूरा किया जाय। वहीं लगातार रोड पर पानी का छिडकाव करने के निर्देश भी दिए गये। पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि पानी की समस्या पहले से बेहतर हुई है लेकिन टैकर केवल उन्ही होटलों में जा रहे हैं जो बडे हैं इस संबंध में मंत्री गणेश जोशी ने भी बैठक ली थी व पानी की कमी न होने के निर्देश दिए गये हैं। मालरोड पर प्रतिबंधित समय में दुपहिया व चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए नगर पालिका व पुलिस को निर्देश दिए गये हैं इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहा है ऐसे में मालरोड पर प्रतिबंधित समय में वाहनों को रोकने का प्रयास किया जायेगा।