मसूरी
जिला आपूर्ति विभाग ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और गल्ले में रखा राशन का स्टाॅक चैक करने के साथ ही राशन कार्ड धारकों से सरकारी गाइड लाइन के अनुसार राशन मिलने के बारे में जानकारी भी ली गई।
आपूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया व दुकान में रखा स्टाॅक रजिस्टर चैक किया वहीं राशन कार्ड धारकों से पूछा कि राशन पूरा मिल रहा है, किस दर पर मिल रहा है कितना राशन मिल रहा है। जिस पर ग्राहकों ने संतोष जनका उत्तर दिया व कहा कि उन्हें पूरा राशन व निर्धारित दर पर मिल रहा है। दुकानों में भी स्टाॅक पूरा पाया गया। मौके पर मौजूद आपूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान लगे लाॅक डाउन के चलते सरकार की ओर से कार्ड धारकों को पर्याप्त राशन दिया जा रहा है तथा तीन माह अतिरिक्त राशन भी दिया जा रहा है साथ ही दो किलो चीनी भी सस्ती दरों पर दी जा रही है। ऐसे में लगातार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को निरीक्षण किया जा रहा है ताकि सरकारी योजना का उचित लाभ कार्ड धारकों को मिले। उन्होंने सरकारी राशन के दुकानदारों को राशन के स्टाॅक व दरों की पूरी सूची योजना के अनुसार लगाने को कहा वहीं कहा कि शिकायत मिलने पर कड़़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सहायक आपूर्ति निरीक्षक संदीप बलोनी, व गोविदं भी मौजूद रहे।