चंडीगढ मेयर चुनाव में कुलदीप के विजयी होने पर मिष्ठान वितरित

मसूरी

मसूरी। चंडीगढ मेयर चुनाव में भाजपा के द्वारा की गई धांधली के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद कुलदीप कुमार को मेयर का पद दिया गया जिससे बाल्मीकि समाज में खुशी की लहर है। मसूरी में बाल्मीकि समाज, शहर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के लोगों ने इस मौके पर मिष्ठान वितरित किया व कुलदीप के समर्थन में नारेबाजी की। व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को एतिहासिक बताया व कहा कि यह लोकतंत्र कि यह जीत है।
इस मौके पर एमपीजी कालेज छा़त्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस बाल्मीकि समाज के सदस्यों, शहर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के साथ शहीद भगत सिंह चैक पर एकत्र हुए व चंडीगढ मेयर चुनाव में सर्वोच्च न्यायाल के आदेश आने के बाद कुलदीप कुमार को मेयर पद पर विजयी घोषित करने पर खुशी व्यक्त की व मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर प्रिंस ने कहाकि भारत में लोकतंत्र जिंदा है व एक माह पूर्व जिस प्रत्याशी को मेयर पद पर हारा हुआ घोषित कर दिया था उस पर सर्वोच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया वह सराहनीय है। उन्होंने बताया कि कुलदीप कुमार को भाजपा ने फर्जीवाडा कर चुनाव हरवा दिया था व वीडियों में रिटर्निग आॅिफसर को धांधली करते देखा गया जो काफी वायरल हुआ था। उन्होने बताया कि यह बाल्मीकि समाज के लिए गर्व की बात है जो चंडीगढ में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य करते रहे आज वहीं वहां के मेयर बन गये यह सभी के लिए प्रेरणा बन गये हैं। इस मौके पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ में एक माह पूर्व मेयर चुनाव हुए थे जिसमें रिटर्निंग आफिसर ने लोकतंत्र का मजाक बनाया व बैलेट पेपरों पर धांधली की। उन्होंने कहाकि न्यायपालिका पर लोगों को भरोसा था व सर्वोच्च न्यायालय ने इसमें महत्वपूर्ण निर्णय दिया व कुलदीप कुमार को मेयर पद पर विजयी घोषित किया। यह गर्व की बात है कि जिस सफाई कर्मचारी ने चडीगढ की सेवा की आज वहीं वहां के मेयर पद पर विराजमान हुए जो सभी के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। इस मौके पर कृष्णा गोदियाल, प्रकाश राणा, मोहित, अजय, सागर, बंटी, मुकेश, विकास, संदीप, गौरव, रतन, सहित बड़ी संख्या मंे बाल्मीकि समाज के लोक मौजूद रहे।

Spread the love