आस फाउंडेशन स्वास्थ्य शिविर में 220 का परीक्षण किया @320 को कंबल वितरित किए

मसूरी

मसूरी। आस फाउंडेशन मसूरी के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम रमेश हरि की स्मृति में आयोजित किया गया जिसमें 220 का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निशुल्क दवा वितरित की गई वहीं 320 जरूरतमंदों को शीत काल में ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गये। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की एक मात्र महिला कुली बिसना बहादुर को सम्मानित किया गया।
राधाकृष्ण मंदिर के सभागार में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का उदघाटन निवर्तमान  पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया। इस मौके पर आस फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मृति सरीन हरि ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आयुर्मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। उनके द्वारा हर वर्ष सर्दियों के मौसम में जरूरतमंद लोगों को रजाई गद्दे और कंबल वितरित किए जाते हैं साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया है। वहीं मरीज को मुफ्त दवा भी वितरित की गई और देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीज का परीक्षण कर उचित खान-पान के साथ ही सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़े पहनने की सलाह भी दी। इस मौके पर आयुर्मैक्स हॉस्पिटल की डायरेक्ट डॉक्टर प्रीती चैधरी ने कहा कि जॉइंट पेन के अधिक मरीज आ रहे हैं जिन्हें 10 दिनों की मुफ्त दवा दी जा रही है साथ ही पाचन ना होने की भी शिकायतें मिल रही हैं जिनका उपचार किया शिविर में किया गया। इस मौके पर मोनिका अग्रवाल, रेनू जैन, आशु जैन, ममता भाटिया, रजनी एकांत आदि मौजूद रहे।

Spread the love