बाबा बुल्ले शाह का 34वां सालान उर्स धूूमधाम से मनाया गया। लोगों ने चादरें चढा मन्नतें मांगी

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। बाबा बुल्लेशाह की मजार पर 34वां वार्षिक उर्स धूम धाम से मनाया गया। प्रातः साढे नौ बजे बाबा बुल्लेशाह उस समिति की ओर से मजार पर चादर चढाई गई व उसके बाद श्रद्धालुओं ने मजार पर चादर चढानी शुरू की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की खुशहाली की कामना की व मन्नतें मांगी।
बालाहिसार टिहरी बाईपास के निकट बाबा बुल्लेशाह की मजार पर 34वां सालान उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोगों ने चादरें व चढाया व परिवार की खुशहाली सहित मन्नतें मांगी। इस मौके पर कव्वाल, साजन बाबू घुुंघुरू वाले की पार्टी ने बाबा की शान में कव्वालियां गाई जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये। बाबा बुल्लेशाह की मजार पर सभी धर्मों के लोग बड़ी श्रद्धा से मानते हैं व लोगों का विश्वास है कि जो यहां आकर मन्नतें मांगते हैं उनकी मन्नतें पूरी होती हैं। मजार पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा की मजार पर प्रसाद व चादरें चढाई वहीं कई श्रद्धालुओं ने अपनी ओर से भंडारें का आयोजन किया गया था। वहीं समिति की ओर से भी भंडारे का आयोजन किया गया था जहां बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा बुल्ले शाह सर्वधर्म के प्रतीक हैं तथा सांप्रदायिक सदभाव के भी प्रतीक हैं। इस मौके पर बाबा बुल्लेशाह समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सहित जगजीत कुकरेजाा, नागेद्र उनियाल, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, सुनील गोयल, मंजूर अहमद, मुश्ताक अहमद, शौकत अली, अमर रब, चित्रा रब, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love