मसूरी। गुरू सिंह सभा लंढौर का 107वां सालान समागम आगामी 28 व 29 सितंबर को विशेष गुरमत समागम के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें मसूरी सहित देहराूदन, पांवटा साहिब, डोईवाला, सहित अन्य स्थानों की संगतें भी प्रतिभाग करेंगी व 28 सितंबर को नगर कीर्तन गुरूग्र्रंथ साहिब की शोभा यात्रा निकाली जायेगी।
गुरू सिंह सभा के प्रतिनिधि त्रिलोचन सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरू सिंह सभा का सालाना समागम पूरे उत्साह व धूम धाम से 28 व 29 सितंबर को मनाया जायेगा। 28 सिंतबर को सुबह 9 बजे प्रातः भोग श्री अखंड पाठ, 9 से 11 बजे प्रातः शबद कीर्तन, व व्याख्यान, 11 बजे प्रातः लंगर व 12 बजे दोपहर को नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो गुरू सिंह सभा से मलिंगार होते हुए गांधी चैक तक जायेगी। वहीं 29 सितंबर को प्रातः 5 से 6 नितनेम, 9 बजे प्रातः से 2बजे अपराहन तक शबद कीर्तन व्याख्यान,व उसके बाद लंगर का आयोजन किया जायेगा व विश्व शांति की अरदास के बाद कार्यक्रम समापन होगा। इस मौके पर आयोजित विशेष गुरमत समागम में गुरू अंगंद देव जी टीरा हरिद्वार से पालकी साहिब की गाड़ी व पंच प्यारे, गुरू नानक फिफत सेटेनरी स्कूल, का बैंड व कीर्तनी जत्था, दशमेश गतका अखाड़ा यमुना नगर, के साथ ही देहराूदन आढत बाजार, करन पुर गुरूद्वारा, पंिडतवाड़ी गुरूद्वारा सहित विकास नगर, नुनावाला, डोईवाला, की संगते व कीर्तनी जत्थे भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में भाई लखविंदर सिंह हजूरी रागी दरबार साहित अमृतसर व हजूरी रागी भाई अनुज सिंह एवं साथी भी अपनी प्रस्तुति देंगे।