जरूरतमंदों को पालिका आवास उपलब्ध कराएगी-अनुज गुप्ता

मसूरी

मसूरी

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में पालिका की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मैंसोनेनिक लाज स्थित निर्माणाधीन कार पार्किंग के नीचे आवासहीनों के लिए आवास बनाए जाएंगे जिसमें व नीति बनाकर जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराएं जायेगे। वहीं विशेष बोर्ड बैठक में नगर पालिका की छह संपत्तियों का आंकलन कर उसे लंबे समय के लिए लीज या ठेके पर दिए जाने का निर्णय भी लिया गया।
नगर पालिका परिषद की विशेष बैठक में दो प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किए गये जिसमें मैसानिक लाॅज पार्किंग के निचले तल पर आवास बनाये जायेंगे व जरूरतमंदों को दिए जायेंगे इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका की महत्वपूर्ण विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार पार्किंग के निचले भाग में जरूरतमंद लोगों के लिए आवास बनाए जाने हैं साथ ही नगर पालिका की संपत्तियों का आंकलन करने के लिए कहा गया है ताकि पालिका की आय को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका मसूरी शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उसी क्रम में पालिका की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मैसानिक लाॅज के नीचे खाली जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के आवास की महत्वाकांक्षी एर्फोटेबल रेंटल योजना के तहत आवास बनाये जायंेगे जिन्हें जरूरतमंदों को दिया जायेगा। इसके लिए पहले डीपीआर बनाने वाले इंस्टक्चर इंजीनियर से अपू्रवल लेंगे व उसके बाद ही आवास बनाये जायेंगे व जरूरतमंदों को एक पाॅलिसी बनाकर आवंटित किए जायेंगे। इससे पालिका की आय में बढोत्तरी होगी।उन्होंने कहा कि दूसरे प्रस्ताव में पालिका की छह संपत्तियां लीज या ठेके पर देने का प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में देहरादून में सचिव शहरी विकास की अध्यक्षता में बैठक की गई थी जिसमें कहा गया था कि पालिका अपनी संपत्तियों को आरएफपी बनाकर शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराये जिसके तहत मसूरी की छह संपत्तियों की आरएफपी बनाकर शासन को उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमंेे कंपनी बाग, मसूरी झील, कोल्हूखेत ईको टैक्स, सिविल अस्पताल क्षेत्र, हुसैनगंज आदि की भूमि है। बोर्ड बैठक में सभासद सुरेश थपलियाल, सरिता कोली, आरती अग्रवाल, प्रताप पंवार, जसोदा शर्मा, दर्शन रावत, नंद लाल सोनकर, जसबीर कौर, सरिता पंवार, पंकज खत्री, कुलदीप रौंछेला, ईओ यूडी तिवाड़ी, कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा आदि मौजूद रहे।

Spread the love