मतदाता सूची को लेकर हुआ हंगामा-वोट कटे न कटे दिल कट गए, लोग आपस में ही उलझ गए

मसूरी

मसूरी
नगर निकाय मसूरी की मतदाता सूची को लेकर चुनाव से पहले ही घमासान शुरू हो गया है। मतदाता सूची से करीब 1856 मतदाताओं के दोहरे वोट होने के चलते स्थानीय अधिवक्ता यश गुप्ता ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। और न्यायालय ने उपजिलाधिकारी मसूरी को निर्देशित किया कि तत्काल मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम दो-या तीन स्थानों पर दर्ज हैं। उन्हें उचित अवसर और सुनने के बाद आपत्तिकर्ता की शिकायत का निस्तारण कर दिया जाए।

गौरतलब यह है कि हालिया लोक सभा चुनाव में मसूरी नगरपालिका क्षेत्र में 18437 मतदाता है। और निकाय की मतदाता सूची में 26000 हजार मतदाता हो गए। आखिर अचानक 7000 मतदाता कहां से आ गए। यह भी एक यक्ष प्रश्न है। साथ ही इसमें बीएलओ और अन्य संबंधितों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है। हालांकि फिलवक्त प्रशासन आपत्तिकर्ता की शिकायताओं के निस्तारण में जुटा है। जांच के दौरान दो दिनों में यह बात स्पष्ट हो गई कि जिन लोगों के नाम अखबार में प्रकाशित किए गए थे। और उन्हें साक्ष्यों के साथ एसडीएम ने बुलाया था। उनमें महज पांचं से दस फीसदी लोेग ही साक्ष्य लेकर गए। यह बानगी भर है कि गुुुुुुरूवार को वार्ड न 6 में करीब 385 मतदाताओं के नामों पर आपत्ति दर्ज की गई थी। और निस्तारण के समय मात्र 40 से 45 लोग ही पहुंचे। उनमें से भी अधिकांश के नाम दो अलग-अलग जगह अंकित है। ऐेसे में उन्हें एक स्थान से तो नाम वापिस लेना ही होगा।

बताते चले कि धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर प्रखंड से अधिकांश नाम मतदाता सूची में शामिल है। आपत्तिकर्ता यश गुप्ता ने न्यायालय में संबंधित गाॅव की मतदाता सूची भी उपलब्ध करायी हैं। जिसके आधार पर मतदाता सूची से नाम निरस्त करने की अपील की गई। बीते रोज जब पालिका सभागार में सुनवाई शुरू हुई तो एक पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ आचार संहिता लागू होने के बाद भी एसडीएम की मौजूदगी में हंगामा खड़ा कर दिया। और एक निर्वतामन सभासद मनीषा खरोला के पति परमवीर खरोला को जान से मारने की धमकी दे डाली। एसडीएम डा दीपक सैनी को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। और हंगामा यही खत्म नही हुआ। अब ये आग और तेज होने लगी है। मामला आज थाने में पहुंच गया।
नगर पालिका में मतदाता सूची में चढे नामों पर की गई आपत्ति के बाद दो पक्षों में आपसी विरोध के चलते एक दूसरे पर कोतवाली में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया है।
नगर पालिका मतदाता सूची में  की गई आपत्ति कर्ता अधिवक्ता यश गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी है कि नगर पालिका में सुनवाई के दौरान बीस से पच्चीस लोगों ने उनके साथ अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी जिस पर वह सुनवाई के बाद जान बचाकर अपने घर गये। उन्हांेने इस संबंध में कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पूर्व पालिका सभासद मनीषा खरोला के पति परमवीर खरोला ने भी कोतवाली में तहरीर दी है कि नगर पालिका में मतदाताओं पर की गई आपत्ति के दौरान नरेश मल्ल व अज्ञात ने उन्हंे जान से मारने की कोशिश की। जिस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें किसी तरह बचाया लेकिन वे जान से मारने की धमकी दे रहे थेे। खरोला ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि आरोपियों ने उनके घर व दुकान में आग लगा देने की धमकी दी। जिसकी कोतवाली में तहरीर दी गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी का्रस रिपोर्ट दर्ज करायी है। नरेश मल्ल ने कोतवाली मंे तहरीर दी कि परमवीर खरोला पुत्र राय सिंह खरोला निवासी सेपलिंग स्टेट वार्ड नंबर तीन में उनकी पत्नी के चुनाव में सहयोग किया था। जिस पर घर जैसे संबंध हो गये थे जिस पर परमवीर खरोला व उन्होंने मालरोड में शोभा सिंह ईसर सिह की दुकान को लीज पर लिया व पैसा लगाया वहीं टैक्सी स्कूटी का व्यवसाय भी साझेदारी के साथ किया। मसराना में साझी भूमि भी क्रय की। लेकिन अब वह स्वयं वार्ड नंबर तीन से चुनाव लड़ना चाहता है। तो वह बौखला गया है व जान से मारने की धमकी दी है जिसकी तहरीर कोतवाली में दी गई है। वार्ड नंबर छह की मतदाता सूची की आपत्तियों का निस्तारण किया
नगर पालिका सभागार में दूसरे दिन भी एसडीएम डा. दीपक सैनी ने मतदाता सूचियो में लगी आपत्ति का निस्तारण किया। जिसमें वार्ड नंबर छह की सुनवाई की जा रही है।
एसडीएम डा. सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर छह में 385 मतदाताओं पर आपत्ति लगायी गई थी जिसमें चालीस से अधिक का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत की सूची में भी है। उन्हें दस दिन का समय दिया गया है कि वे पंचायत से नाम कटवा दंे या अगर वहंा रखना चाहते हैं तो यहां से नाम कटवा दें। उन्होने कहाकि जिन नामों पर आपत्ति दर्ज की गई उनसे पूरे दस्तावेज लिए गये व सही पाये जाने पर उनका नाम मतदाता सूची में रखने की कार्रवाई की जायेगी जिनके पास पर्याप्त जरूरी दस्तावेज नहीं है उनका नाम हटाया जायेगा। वहीं उन्होंने बताया कि जो नये मतदाताओं के फार्म भरे गये हैं उनका घर घर जाकर सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें दो से तीन दिन लगेंगे। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जब किसी के खिलाफ प्रमाण नहीं है व दस्तावेज नहीं लगाये गये उसे खारिज कर देना चाहिएं वहीं दो स्थानों पर मत हैं तो एक ही जगह से मत रखे व एक जगह कटवा दें। उन्होंने कहा कि जिस तरह बल्क में आपत्ति लगायी गई उनका निस्तारण किया जा रहा है वहीं मतदाता इससे नाराज है व इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है आपस में द्वेष की भावना बढ रही है व मसूरी का माहौल खराब हो रहा है। मसूरी में आपसी मतभंेद व क्षेत्र विशेष में बांटने का काम न किया जाय। मतदाता जिसने मत बनाया उसे परेशान किया जा रहा है अगर इसके बाद भी निस्तारण सही नहीं हो पाता तो मतदान के अधिकार छीनने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा।

Spread the love