शहर हित में लेंगे कड़े फैसले-मीरा @मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह बोली में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष

मसूरी राजनीति

मसूरी

होटल एसोसिएशन ने नगरपालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी समेत अन्य बोर्ड सदस्यों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी को बचाने व इसे वेंटिलेटर से बाहर निकालने के लिए शहर हित में कड़े निर्णय लेने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि मसूरी की दुर्दशा करने के सभी जिम्मेदार है, लेकिन अब सभी को मिलकर सहयोग करना पडेगा। जिससे मसूरी को पुराने रूप और स्वरूप में लाया जा सके।
कुलड़ी स्थिति फर्न बे्रंटवुड होटल के सभागार में आयोजित मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व सभी 13 सभासदों को शाॅल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर होटल एसोसिएशन उत्तराख्ंाड के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि मसूरी ने हमें पहचान दी, हम सबकी पहचान है, जन्मभूमि व कर्मभूमि है इसको बचाना, सवारना व आगे बढाना सभी की जिम्मेदारी है। मसूरी की दुर्दशा करने वाला कोई बाहर से नहीं आया, आज मसूरी आईसीयू में है व अभी भी समय है कि सभी मिलकर इसे बचा सकते हैं, पहाडों की रानी मसूरी को वह सम्मान फिर से दिला सकते हैं, मसूरी उत्तराखंड का ड्राइंग रूम है। मसूरी को नया स्वरूप देने में प्रदेश के मुख्य सचिव डा. एसएस संधू का विशेष योगदान रहा। मसूरी की पानी की समस्या का समाधान हुआ इसके लिए गणेश जोशी व सांसद अनिल बलूनी का विशेष आभार है। लेकिन कुछ कार्य ऐसे रहे जो आज तक धरातल पर नहीं आये, जिसमें लाइब्रेरी में दुपहिया पार्किंग, गनहिल सौदर्यीकरण व दुकानदारों का विस्थापन, ईको पार्क जिसका शिलान्यास किया गया था वह योजना भी आगे नहीं बढ पायी, गोल्फकार्ट की योजना भी अभी अधर में है। रोपवे योजना शुरू हो रही है, उससे मसूरी को नुकसान होगा या लाभ यह विचारणीय है, लेकिन कुछ बड़े व कठोर निर्णय लेने होंगे, मसूरी के विकास में मसूरी के अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों व संस्थाओं का सहयोग लेना होगा। मसूरी के विकास की योजना समस्या व समाधान हमारे पास है लेकिन इसके लिए कभी कोई ठोस मंच नहीं मिल पाया। इस मोके पर बतौर मुख्य अतिथि नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी होटल एसोसिएशन ने अपनी बात रखी, व लगा कि मसूरी को सुधारने की जरूरत है, उसके लिए प्लान भी है समस्या भी पता है व समाधान भी पता है लेकिन यह समझ नहीं आया कि आखिर सभी चुप क्यों है, उसे रोकने की कोशिश नहीं की गई। इससे लगता है कि कमी हमारे में है, मसूरी में सभी संस्थाएं सक्षम हैं उसके बावजूद हम पूरी तरह नगर पालिका पर क्यों निर्भर है, नगर पालिका आपकी है लेकिन उनके समक्ष यह बात क्यों नहीं उठायी गई। बोर्ड काम नहीं करता तो आप लोगों ने आवाज नहीं उठायी, अब समय आ गया कि सभी को आवाज उठानी चाहिए, मार्ग दर्शन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सभी का साथ मिला तो मसूरी की तस्वीर निश्चित बदली जायेगी। जो समस्यायें है, हमने ही पैदा की है व इसका समाधान भी हमें ही करना होगा। बिना जनसहभागिता के कोई कार्य नहीं किया जायेगा। इस मौके पर मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया व राजकुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आरएन माथुर ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, सभासद विशाल खरोला, गौरी थपलियाल, जसबीर कौर, पवन थलवाल, शिवानी जैरवाण, भरत सिंह चैहान सहित होटल एसोसिएशन के दीपक गुप्ता, शैलेंद्र कर्णवाल, आशीष गोयल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में होटल उद्योग से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Spread the love