व्यापार संघ आम सभा में हुआ निर्णय @नई कार्यकारणी के चुनाव 21 मार्च को होंगे

मसूरी राजनीति

मसूरी

मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की आम द्विवर्षीय आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें वर्षभर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया व व्यापारियों के हितों के लिए किए गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर आम सभा में एसोसिएशन का आगामी कार्यकाल तीन वर्ष करने का निर्णय लिया गया तथा वहीं नई कार्यकारणी के चुनाव की तिथि मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश अग्रवाल ने वर्तमान कार्यकारणी को भंग करते हुए 21 मार्च घोषित की।
राधाकृष्ण मंदिर में मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की द्विवार्षिक आम सभा आयोजित की गई जिसमें वर्तमान कार्यकारणी के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सभी व्यापारियों का बैठक में आने पर स्वागत किया वहीं गत दो वर्षों में व्यापारियों व आम जनता के हितों में किए गये सामाजिक सेवा के कार्याे के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने पूरे कार्यकाल में एसोसिएशन का साथ दिया व हर कार्य में सहयोग किया। इस मौके पर महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने वर्ष भर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी वहीं कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पास किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहाकि आम सभा की बैठक की जिसमें व्यापारियों को पूरे कार्यकाल की जानकारी दी व व्यापारियोंके हितो के लिए किए गये कार्याें के बारे में बताया व आगामी समय में व्यापारियों के हितों में जो कार्य किए जाने हैं उसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदन में मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल ने नई कार्यकारणी के चुनाव की घोषणा की। उन्होंने कहाकि संस्था के 950 सदस्य है और नये सदस्य बन सकते हैं व जिनको पिछली बार सदस्य नहीं बनाया जा सका उनको सदस्य बताया जायेगा। संस्था में शहर के दूरस्थ क्षेत्र इसमें शामिल नहीं हैं जिसमें कोल्हूखेत, हाईवे, कैंपटी रोड, मसूरी झील, कार्टमेकंजी रोड, गनहित आदि है लेकिन संस्था का प्रयास है कि इस क्षेत्र के व्यापारियों को भी संस्था से जोड़ा जायेगा। संस्था की प्राथमिकता व्यापारियों के समस्याओं का समाधान व उनके हितों की रक्षा करना है लेकिन इसके साथ ही संस्था सामाजिक कार्याें से जुड़ी रहती है तथा जो मदद के लिए आता है उनका सहयोग किया जाता है। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश अग्रवाल ने नई कार्यकारणी के चुनाव की घोषणा की व कहा कि आगामी 21 मार्च को संस्था के चुनाव राधाकृष्ण मंदिर में होंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन 13 मार्च सांय पांच बजे तक किया जायेगा, जांच 14 मार्च दो बजे तक होगी, वहीं नाम वापसी 14 मार्च सांय 4 बजे तक होगा। मतगणना 21 मार्च को चुनाव प्रातः 9 बजे से अपराहन 3 बजे तक होगा व उसके बाद मतों की गिनती होगी। उन्होंने कहाकि चुनाव अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए होगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्यचुनाव अधिकारी के साथ ही चुनाव अधिकारी सुनील पंवार, राकेश अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा व नीरज अग्रवाल मुख्य भूमिका निभायेंगे। इस मौके पर शानू वर्मा, रवींद्र गोयल, सलीम अहमद, देवी गोदियाल, आरपी बडोनी, अनुज तायल, महेद्र कुमार, सुरेश गोयल, नागेद्र उनियाल, संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Spread the love