वीकएंड पर गुलजार पर्यटक स्थल, बाजारोें में रही रौनक,व्यापारियों ने कहा थैंक्यू जोशी जी

मसूरी

वीकएंड पर गुलजार रहे पर्यटक स्थल बाजारोें में रही खूब रौनक, व्यापारियों चेहरे खिले, जोशी का जताया आभार

 मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकएंड पर सैलानियों का सैलाब उमड़ा। पिछले लंबे समय से वीरान पड़े पर्यटक स्थलों में सैलानियों की चहलकदमी से व्यापारियों के चेहरे खिल गए। मालरोड समेत मुख्य बाजार में देर रात तक सैलानियों से गुलजार रहे। महीनों से रोजीरोटी पर गहराया संकट से अब पटरी व्यापारी, रिक्शा चालक की आस भी जग गई है। वीकएंड पर पर्यटक केंद्र खुलवाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल समेत नगर के व्यापारियों और आम लोगों ने काबीना मंत्री जोशी का आभार जताया।

भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि विगत दिनों एसडीएम के माध्यम से मसूरी विधानसभा के विधायक व प्रदेश में कबीना मंत्री गणेश जोशी से आग्र्रह किया था कि मसूरी पर्यटक स्थल है और यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैें, लेकिन बाजार बंदी के कारण उन्हें परेशानी हो रही है वहीं दुकानदार भी लंबे समय से कोरोना संक्रमण के चलते रोजगार से वचिंत हैं। इसलिए मसूरी में वीकएंड पर बाजार खोलने की अनुमति दी जाय। जिससे पर्यटकों को परेशानी न हो वहीं दुकानदारों को भी राहत मिल सके। मंत्री गणेश जोशी ने ज्ञापन का संज्ञान लिया। पर्यटन नगरी को विशेष परिस्थिति शनिवार रविवार को बाजार खोलने की छूट दे दी। जिससे व्यापारियों ने कहा थैंक्यू जोशी जी।

Spread the love