ट्राइफेड ने गढवाल टैरेस पर आदि चित्र प्रदर्शनी लगाई

मसूरी

मसूरी। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, के अधीन ट्राईफेड के तत्वाधान में गढ़वाल टेरेस, मॉल रोड पर आदि चित्र प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया गया जो आगामी 16 जून तक रहेगी। प्रदर्शनी का उदघाटन निदेशक उदघाटन निदेशक जनजातीय कंल्याण निदेशालय व अपर सचिव मुख्यमंत्री संजय टोलिया ने रीबन काटकर किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ट्राइफेड प्रीति टोलिया ने बताया कि मसूरी के गढवाल टैरेस पर आदि चित्र प्रदर्शनी 16 जून तक चलेगी। इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन उत्तराखण्ड में पहली बार कराया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश की गोंड पेंटिंग, उड़ीसा की सौरा और पट्टाचित्र पेंटिंग, महाराष्ट्र की वरली पेंटिंग और गुजरात की पिथौरा पेंटिंग का डिस्प्ले और सेल किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आदिवासी पेंटर द्वारा लाइव पेंटिंग भी की जा रही है। जनजातीय कलाकारों की प्रतिभा को बढ़ावा देने और उनकी कला को संरक्षित रखने के उद्देश्य से ट्राइफेड आदिचित्र का आयोजन करता है। प्रदर्शित चित्रों की बिक्री से जनजातीय कलाकारों को आय अर्जित होती है और उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान चकराता क्षेत्र से आये जौनसारी जनजातीय कलाकारो ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों की कला जो परंपरागत है व पीढ़ी दर पीढी चली आ रही है उसका सरंक्षण करने के लिए ट्राइफेड उन्हें जोड़ता है व उनकी आर्थिकी मजबूत करने के लिए देश भर में प्रदर्शनी लगाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जनजाति क्षेत्र की हस्तकला, पेंटिग को प्रोत्साहित करने के लिए ट्राईफेड कार्य करता है जो भारत सरकार की संस्था है। प्रदेश सरकार का भी प्रयास है कि जनजातिय क्षेत्रों की कला का संरक्षण हो व उनकी आर्थिकी मजबूत हो इसका प्रयास करती रहती है। उन्होंने कहा कि विशेष कर थारू व बोक्सा जनजाति के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने व उनकी कला का संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर चमन, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Spread the love