मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी के तत्वाधान में आयोजित अंतर विद्यालयी हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में हिंदी व अंग्रेजी विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लेकर सोशल मीडिया का प्रभाव सकारात्मक है विषय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मसूरी के 17 विद्यालयों 34 के प्रतिभगियों ने भाग लिया। ओवरआॅल ट्राफी वाइनबर्ग ऐलन स्कूल ने जीती।
कैमलबैक रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी वाक पटुता प्रस्तुत किए गये तथ्यों से श्रेताओं को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी अध्यक्ष संजय जैन और उनकी टीम ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक डा. सुधीर गैरोला, डा. कविता शुक्ला व मनमोहन कर्णवाल को निर्णय देने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता मंे ओवर आॅल लाला मिल्खी राम स्मृति ट्राफी वाइनबर्ग ऐलन स्कूल ने जीती। सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता कुमकुम कुमारी ओकग्रोव स्कूल व सर्वश्रेष्ठ वक्ता पायल नेगी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर रही। दूसरे स्थान पर वाइनबर्ग स्कूल के चिन्मय जोशी रहे। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में गुरू नानक स्कूल बालक, गुरू नानक स्कूल बालिका, सीजेएम वेवरली, सीजेएम हैंपटन कोर्ट, संबोता केंद्रीय विद्यालय, अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज, मसूरी गल्र्स इटर कालेज, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल, ओकग्रोव स्कूल, निर्मला इंटर कालेज, सेंट जार्ज, वाइनबर्ग ऐलन स्कूल, कैंपटी इंटर कालेज, महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्यामंदिर, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सचिव अश्वनी मित्तल, निदेशक रजत अग्रवाल, आई.जी. सेवानिवृत्त मनोरंजन त्रिपाठी, अर्जुन कैतुरा, नूपुर कर्णवाल कैंतुरा, सुरेश अग्रवाल, विनेष संघल, शैलेन्द्र कर्णाल, दिनेश जैन, विपुल मित्तल आदि सहित सभी विद्यालयों के अभिभावक मौजूद रहे।