मसूरी। वादा निभाओ शंखनाद आन्दोलन के तहत शिफन कोर्ट आवासहीन समिति का धरना 5वें दिन भी जारी रहा। मसूरी होटल वक्र्स यूनियन ने भी धरने को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
गत दिवस से निरंतर 24 घण्टे दिनरात का धरना दिया जा रहा है। सर्द रात में धरना दे रहे लोगों ने भजन कीर्तन कर रात गुजारी। धरने को मसूरी होटल वक्र्स यूनियन के अध्यक्ष आरपी बडोनी धरने स्थल पर पहुंचे शिफन कोट वासियों की मांग को जायज ठहराते हुए धरने को होटल वक्र्स यूनियन का समर्थन देते हुए कहा कि मांग पूरी होने तक आन्दोलन में बने रहने की घोषणा की। धरना स्थल पर अपने सम्बोधन में सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र प्रसाद उनियाल ने कहा कि गरीब मजदूरों का उत्पीडन कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समिति शिफन कोर्ट के प्रभावित परिवारों के साथ है। इस मौके पर सभासद प्रताप पंवार, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी आदि ने भी सभा को संबोधित किया। धरने पर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा, कन्हैया लाल, जगत लाल, भाल मल, अनुज शाह, श्याम लाल, प्रमोद थापा, चंद्र मोहन, मोहन लाल, विनोद टम्टा, मदन भटट, गिरीश लाल, बलवंत सिह, जय बहादुर, खिमानंद, रतनदास, बृज मोहन आदि मौजूद रहे।