पार्किंग में अवैध वसूली के खिलाफ ज्ञापन दिया व मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की

जन समस्या मसूरी

मसूरी

भाजपा के पूर्व महासचिव विजय रमोला ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लाइब्रेरी कार पार्किग में की जा रही लूट को रोकने की मांग की है वहीं उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोटर्ल पर भी शिकायत दर्ज कर पार्कि्रग वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विजय रमोला ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि लाइब्रेरी बस स्टैण्ड पर एमडीडीए की पार्किग है जहां उनका परिचित आया गाड़ी संख्या आरजे 7314 व मेरा इंतजार करने लगा पांच मिनट में वहां पहुंच गया लेकिन पार्किग का संचालन करने वाले ने चालक से दो सौ रूपये की पर्ची काट दी। जब मुझे पता चला तो विरोध किया जिस पर पार्किग संचालक लड़ने लगा। उन्होंने कहा िकइस पार्किग में जो भी पर्यटक अपने वाहन खड़े करते है उनके साथ भी इस तरह का अभद्र व्यवहार करने के साथ ही मनमाना शुल्क लेकर लूट खसोट करते हैं। जो पर्ची उनके द्वारा दी गई उसमें न तो रेट लिखा है और न पार्किंग संचालन करने वाली संस्था का नाम लिखा है। उन्होेंने मांग की है कि लाइब्रेरी एमडीडीए पार्किग संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय व एमडीडीए के अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाय कि पार्किग शुल्क की पर्ची में रेट व संस्था का नाम लिखा जाय ताकि लूट खसोट से पर्यटकों को बचाया जा सके। उन्हांेने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में भी कर दी गई है ताकि न्याय मिल सके।

Spread the love