पालिकाध्यक्ष ने सड़कों की मरम्मत को लेकर लोनिवि व पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की

जन समस्या मसूरी

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी के सभागार में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पेयजल निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी की खस्ताहाल पड़ी सड़कों को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने कहा कि बरसात के कारण सड़क के सुथारी करण का कार्य नहीं हो पा रहा है शीघ्र ही मसूरी की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी की मुख्य सड़कों सहित मसूरी के संपर्क मार्गाे के डामरी करण की बात भी कही। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मुख्य सचिव के साथ बैठक में मसूरी की सड़कों को लेकर वार्ता की गई है साथ ही मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मसूरी की सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा लोक निर्माण विभाग और पेयजल निगम के अधिकारियों को तय समय में मसूरी की सड़कों को सुधारने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है और बरसात के कारण कई स्थानों पर कार्य नहीं हो पाया है बरसात के बाद मसूरी की सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर पेयजल निगम के अधिकारियों ने भी शीघ्र सड़कों की मरम्मत करने का भरोसा दिया। बैठक में लोनिवि के सहाय अभियंता राजपाल, पुष्पेद्र कुमार, पेयजल निगम केे सहायक अभियंता विनोद रतूड़ी, मान सिंह रावत, पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, नगर अभियंता रमेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Spread the love