उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट में दून सुपर किंग, दून लायंस, दून चैंपियन और दून किंग राइडर पहुंचे सेमीफाइनल में

खेल देहरादून

 

देहरादून

उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेले जा रहे मैच के पांचवे दिन लीग के अंतिम दो मैच खेले गए। जिसमें दून लायंस ने 70 रन से विजयी हांसिल की व दून सुपर किंग ने 02 विकेट से मैच कब्जाया।

मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता दिगंबर नेगी और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि मौजूद थे। दून सुपर किंग, दून लायंस, दून चैंपियन और दून किंग राइडर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल 06 अपै्रल (रविवार) को महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल दून सुपर किंग बनाम दून किंग राइडर व दूसरा सेमीफाइनल मैच दून लायंस बनाम दून चैंपियन के बीच खेला जाएगा।

पहला मैच दून लायंस ओर दून किंग राइडर के बीच हुआ,
दून लायंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 216 रनों जा विशाल स्कोर खड़ा किया। दून लायंस की तरफ से संदीप गौतम ने 54, राजू पुसोला ने 47 रन बनाए, विकास गुसाईं 39, योगेश सेमवाल 32, नागेन्द्र नेगी 4, अंकित चौधरी ने 7 रन बनाए इसके अलावा टीम के खाते में 33 रन अतिरिक्त आए।
दून किंग राइडर की तरफ से मनीष डंगवाल और अभिषेक मिश्रा ने दो-दो विकेट और पारस नेगी ने 01 विकेट लिया।

जवाब में दून किंग राइडर ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 बनाए। दून किंग राइडर की ओर से मनीष डंगवाल ने सबसे अधिक 43 रन बनाए इसके अलावा ठाकुर नेगी 21, अरविंद रावत ने 18 रनों का योगदान दिया।
दून लायंस की ओर से संदीप बड़ोला ने 3, विकास गुसाईं व राजू पुशोला ने 2-2 विकेट लिए।

दूसरा मैच दून चौंपियन और दून सुपर किंग के बीच हुआ,
दून चौंपियन पहले खेलते हुए 15.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। दून चैंपियन की ओर से सुनील कुमार ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, इसके अलावा शक्ति बर्थवाल ने 17 और सोबन गुसाईं ने 14 का योगदान किया। दून सुपर किंग की ओर से सुरेन्द्र डसीला ने 3 विकेट, अभय कैंतुरा ने 2 और मनबर सिंह रावत, हर्षमणि उनियाल, कुलदीप रावत ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में दून सुपर किंग ने 13.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन बना दो विकेट से मैच जीता। अभय कैंतुरा ने सर्वाधीक 20 रन, अजय भट्ट ने 18, मनमोहन शर्मा 15 और शैलेन्द्र सेमवाल ने 12 रन की पारी खेली।
दून चैंपियन की ओर से सोबन गुसाईं, शिवेश शर्मा, शक्ति बर्थवाल ने 2-2 विकेट और सुनील कुमार ने एक विकेट लिया।

पहला मैच: पहले मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता दिगंबर नेगी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं इस शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देता हूँ, जिन्होंने पत्रकारिता जैसे गंभीर और जिम्मेदारी भरे पेशे के बीच खेल और आपसी मेलजोल का यह सुंदर अवसर प्रदान किया। पत्रकारिता, जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, वह दिन-रात समाज की सेवा में तत्पर रहती है। खबरों की खोज, सच की आवाज़ और लोगों की बात को मंच देना। इन सबके बीच समय निकाल कर आप सभी ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, यह अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है।

दूसरा मैच: दूसरे मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने कहा कि खेल हमें न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना जैसे जीवन-मूल्यों को भी मज़बूत करता है। और जब पत्रकार, जो समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं, इस तरह के आयोजन में एकजुट होते हैं, तो वह सिर्फ एक खेल नहीं रहता। वह एक संदेश बन जाता है कि हम प्रतिस्पर्धा में भी एकता और सद्भाव बनाए रख सकते हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से जो ऊर्जा, जो उत्साह और जो आपसी समझ बनी है, वह निश्चित रूप से आपकी पत्रकारिता में भी सकारात्मक असर डालेगी। मैं सभी टीमों को उनके खेल के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन असली जीत उस मुस्कान की होती है जो मैदान में खेलते वक्त चेहरे पर झलकती है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया। कामेंट्री डॉ वीके डोभाल और राजेश पोल खोल बहुगुणा ने की। अंपायर की भूमिका पंकज, मिक्की और स्कोरर की भूमिका में दीपक थे।

इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर भंडारी, मो. असद, संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Spread the love