मसूरी
मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति एवं रोटरी क्लब मसूरी के संयुक्त तत्वाधान में रन फाॅन नेशन क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन छावनी क्षेत्र में कैलोग चर्च के समीप करवाया गया। जिसमें मसूरी के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के तीन सौ से अधिक छात्र छात्राओं सहित आईटीबीपी के धावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आईटीएम की प्रभारी निदेशक अनीता महेंद्रू ने झंडी दिखाकर किया।
प्रतियोगिता के अंडर 10 में वाइनबर्ग के करन वीर सिंह ने पहला, ओकग्रोव के सूरज कुमार ने दूसरा व सेंट क्लेयर्स के अवदेश पंवार ने तीसरा, अंडर 10 बालिका में सनातन धर्मगल्र्स इंटर कालेज की मिस्टी पंवार ने पहला, सेंट क्लेयर्स की आयशा रावत ने दूसरा व वाइनबर्ग की यशवी सोनी ने तीसरा, अंडर 14 बालक में सेंट लारेंस के शुभम राज ने पहला, इसी विद्यालय के रोहन ने दूसरा व सेंट क्लेयर्स के सागर प्रसाद ने तीसरा, अंडर 14 बालिका में निर्मला इंटर कालेज की सोनिया मेलवान ने पहला, वाइनबर्ग की प्रविका जैन ने दूसरा, व सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की ईशा ने तीसरा, अंडर 16 बालक में वाइनबर्ग के अरमान वर्गिस ने पहला, इसी विद्यालय के अहिवक राठी ने दूसरा व घनानंद राजकीय इंटर कालेज के दिव्यांश नेगी ने तीसरा, अंडर 16 बालिका में निर्मला इंटर कालेज की अनिशा ने पहला, वाइनबर्ग की सानवी नायक ने दूसरा व सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की दुर्गा उपाध्याय ने तीसरा, अंडर 19 बालक में वाइनबर्ग के संचित तेलवाल ने पहला, आर एन भार्गव इंटर कालेज के संजीव कुमार ने दूसरा व वाइनबर्ग के कार्तिक रूपानी ने तीसरा, अंडर 19 बालिका में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की मोनिका रमोला ने पहला, निर्मला इंटर कालेज की आयुषी ने दूसरा व इसी विद्यालय की आंचल राणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं ओपन पुरूष वर्ग में क्रासफीट के मनीष कुमार ने पहला, आईटीबीपी के जसप्रीत ने दूसरा, आईटीबीपी के सुरजीत ने तीसरा, ओपन महिला वर्ग में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की प्रियंका रमोला ने पहला, बार्लोगंज की ज्योति रमोला ने दूसरा व एमएससीए की गंगा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रिटा. रवि डिमरी सहित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष संजय जैन, डायरेक्टर रजत अग्रवाल, प्रतियोगिता चैयरमैन मनोरंजन त्रिपाठी, शैलेंद्र कर्णवाल, दीपक गुप्ता, योगिता गोयल, रेनु जैन, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, सेमुअल चंद्र, अमित कैंतुरा, परविंद रावत, अरविंद सोनकर, पुष्पा पडियार, नरेंद्र पडियार, सुनील पंवार, जोगेदर सिंह, राजेश शर्मा, सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।