मसूरी। आर स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित पांचवें अरविंद रावत स्मृति सिक्स ए साइड गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब नव चेतन क्लब ने जीत लिया। देहरादून के सुंदरवाला स्पोर्टस क्लब को ट्राई बेकर में हरा कर खिताब पर कब्जा किया। खेल में आखिरी क्षणों तक खूब रोमांस बना रहा।
सर्वे के मैदान में आयोजित अरविंद रावत स्मृति सिक्स ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल शिवा दून व सुंदरवाला के बीच खेला गया जिसमें सुदंरवाला की टीम ने मैच 2-1 से जीत कर फाइनल में जगह बनाई वहीं दूसरा सेमीफाइनल एमयूएफसी व नव चेतन के बीच खेला गया जिसमें नव चेतने ने 1-0 से मैच जीत कर फाइनल में स्थान बनाया। इसके बाद फाइनल मुकाबला नव चेतन व सुंदरवाला देहराूदन के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मैच शुरू होते ही पहले मिनट में पदम थापा ने नवचेतन की ओर से गोल कर बढत बना ली। लेकिन दूसरे हाफ में खेल के अंतिम मिनट में सुंदरवाला के शशांक राणा ने गोल कर बराबरी कर दी। इसके बाद पेनाल्टी स्ट्रोस में नव चेतन ने मैच 2-1 से जीत कर ट्राफी कब्जा ली। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, आर स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष उपेंद्र पंवार ने विजेता टीम को ट्राफी खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ 25 हजार की नकद राशि व उप विजेता टीम को ट्राफी, व्यक्तिगत पुरस्कार व 15 हजार नकद दिए। वहीं प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार नवचेतन के साहिल, बेस्ट कीपर भटटा क्यारकुली स्पोर्टस क्लब के अभिषेक मानव भारती को उभरती टीम का पुरस्कार दिया गया। वहीं सेमीफाइनल में पहुचने वाली एमयूएफसी व शिवा दून को पांच पंाच हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी कड़ी में लाइफ टाइम अचीव अवार्ड 2023 का पुरस्कार बीएस नेगी को दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुज गुप्ता ने कहा इस तरीके का आयोजन निश्चित खेलों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है और आज का युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहा है जिसके लिए फुटबॉल युवाओं को निश्चित ही नशे से दूर रखेगा। कार्यक्रम का संचालन परविंद रावत ने किया। इस मौके पर सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, अनीता सक्सेना, जगजीत कुकरेजा, उपेद्र पंवार, ललित वर्मा, जितेंद्र रावत, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।