मसूरी। मसूरी के जाने माने फुटबाल खिलाड़ी व मसूरी में खेलों को बढावा देने वाले ललित वर्मा का आकस्मिक निधन होने से मसूरी के खेल जगत को भारी क्षति हुई है। उनके निधन होने से मसूरी में शोक की लहर व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।
ललित वर्मा वर्तमान में मानव भारती इंडिया इंटर नेशनल स्कूल में खेल शिक्षक थे वहीं मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन के एक दशक से महासचिव के पद पर थे वहीं मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य व आर स्पोर्टस क्लब के खेल संयोजक भी थे। उनके निधन से मसूरी के खेल प्रेमियों में शोक की लहर छा गई। विगत दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी व उन्होंने अंतिम संास उप जिला चिकित्सालय लंढौर में ली वह 51 वर्ष के थे। उनके निधन का समाचार मिलने पर बड़ी संख्या में लोग उप जिला चिकित्सालय पहुंचे व उनके पार्थिव शरीर को देहरादून कांवली स्थित उनके निवास पर ले जाया गया , अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। ललित वर्मा ने मसूरी में खेलों को बढावा देने के लिए संघर्ष किया व मसूरी के अंग्रेजी स्कूलों में होने वाले इंटर स्कूल खेल जो बंद हो गये थे उन्हें खुलवाया वे तब से अभी तक मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन के महासिचव रहे। वहीं वह खुद फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी थे व आर स्पोर्टस क्लब के माध्यम से हर वर्ष फुटबाल प्रतियोगिता करवाते रहे। उनके निधन पर नगर के विभिन्न जन संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया।