हमारे बारे में/about us
द हिल्स आफ मसूरी डाॅट काम thehillsofmussoorie.com वेब न्यूज पोर्टल शुरू करने का विचार का जन्म 1841 में मसूरी के ब्रिट्रिश इंजीनियर जाॅन मेकनन की प्रेरणा से लिया गया। तत्कालीन समय में जाॅन मेकनन मसूरी में पेयजल सुधार के साथ ही कई सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे। और द हिल्स अंग्रेजी न्यूज पेपर प्रारंभ किया। यद्यपि उस समय परतंत्र भारत में वर्तमान समय जैसी प्रेस की आजादी और तकनीकि सुविधाएं मौजूद नही थी। इसके बावजूद भी जाॅन मेकनन ने समाचार पत्र शुरू किया। वर्ष 2012-13 में मेरे द्वारा आरएनआई से द हिल्स ऑफ मसूरी का रजिस्ट्रेशन बतौर एक पाक्षिक पत्र के रूप किया गया। जिस तेजी से समय आगे बढ़ता गया। और सूचना क्रांति का युग आया। जमाने के साथ कदमताल करते हुए द हिल्स आॅफ मसूरी को वेब पेपर के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया गया। हमारा मकसद पाठकों और दर्शकों तक सनसनीखेज खबर परोसना नही है। और मात्र लाइक और हिट्स बटोरना नही। बल्कि सुधि पाठकों से अनुरोध रहेगा कि व्यापक जनहित में क्या होना चाहिए। इस पर पूरा फोकस रहेगा। उत्तराखंड राज्य के विकास को लेकर हम तत्परता से लेखनी का इस्तेमाल करेंगे। सच्चाई जनता-जनार्दन के सामने लायी जाएगी। प्रयास रहेगा कि अखबारों की भीड़ से हटकर नौनिहाल स्कूलों में क्या कर रहे हंै। वे भी समाचार का हिस्सा बन सके। कहां कैसी शिक्षा दी जा रही है। राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में अंतराष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी से स्कूली बच्चे ठीक से परिचित हो सके। समाचारों से जुड़े जाने और आगे बढ़े। रिवर्स पलायन पर भी प्रबल तरीके से काम किया जाएगा। रिवर्स पलायन कैसे होगा। इस दिशा में हमारा पोर्टल खास तरजीह देगा। इसलिए पोर्टल को द्विभाषी रखा गया हैं। कथित बड़े समाचार पत्र, टीवी समाचार चैनल, बेव और डिजिटल पेपरों से अछूते समाचारों को तरजीह देना ही मकसद है। आप भी समय-समय पर हमें अपने विचार, सुझाव, लेख, आलेख, टिप्पणी भेज सकते हैं। हम हमेशा ही आपका स्वागत करेंगे। www.thehillsofmussoorie.comपर आप अपने विचार इमेल द्वारा भेज सकते हैं ।shoorveerbhandari@gmail.com , thehillsofmussoorie@gmail.com के साथ ही आप व्हाटसएप 9837425521और 0135-2635521 पर हम से सीधे संवाद कायम भी कर सकतें हंै।
शूरवीर सिंह भंडारी
संपादक
अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं , तो हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कविता साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद
E-Mail: shoorveerbhandari@gmail.com
Ph.: 9837425521 (whatsapp)